महाराष्ट्र: देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार ली सीएम पद की शपथ; एकनाथ शिंदे और अजित पवार बने डिप्टी सीएम

थर्ड आई न्यूज

मुंबई I महाराष्ट्र की राजनीति के लिए आज, गुरुवार (5 दिसंबर) का दिन बेहद खास है। मुंबई के आजाद मैदान में शाम 5:30 बजे देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद एकनाथ शिंदे ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। पहले ये कहा जा रहा था कि एकनाथ शिंदे नाराज है, क्योंकि इन्विटेशन कार्ड पर उनका नाम नहीं है। हालांकि, दोपहर बाद शिंंदे गुट के नेताओं ने साफ तौर पर कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है और शिंदे डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे। एनसीपी नेता अजित पवार ने भी उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली I

एकनाथ शिंदे ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली :
एकनाथ शिंदे ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। इस मौके पर शिंदे ने अपने राजनीतिक गुरु और शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे को याद किया। डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने के बाद एकनाथ शिंदे ने मंच पर मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाथ मिलाया।

अजित पवार छठी बार बने डिप्टी सीएम :
अजित पवार ने छठी बार डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। अजित पवार ने बुधवार की शाम ही साफ कर दिया था कि वह उप मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। अजित ने बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान एक सवाल पूछे जाने पर पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कहा था कि मैं तो कल शपथ लेने वाला हूं और एकनाथ शिंदे लेंगे या नहीं यह भी जल्द साफ हो जाएगा।

पीएम मोदी और शाह आजाद मैदान पहुंचे :
शिंदे, फडणवीस के बाद महाराष्ट्र में ऐसे दूसरे नेता होंगे, जो मुख्यमंत्री से डिप्टी सीएम का सफर तय करेंगे। शपथ ग्रहण समाराेह में शामिल होने के लिए कई दिग्गज पहुंचे । पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान,उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, बिहार के सीएम नितीश कुमार, फिल्म अभिनेता शाहरुख खान, सलमान खान समेत फिल्मी दुनिया के कई सितारे शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे ।

मुकेश अंबानी और अनंत अंबानी समेत उद्योग जगत की कई जानी मानी हस्तियां इस शपथ ग्रहण समारोह में पहुंची।

लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पियूष गोयल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारण, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई केंद्रीय नेता शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद थे ।

महायुति को मिला ऐतिहासिक बहुमत :
महाराष्ट्र विधानसभा के 23 नवंबर को आए नतीजों में महायुति गठबंधन (भाजपा-शिवसेना शिंदे-एनसीपी पवार) को 230 सीटों का प्रचंड बहुमत मिला। भाजपा ने 132, शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की। इसके बाद फडणवीस, शिंदे और अजित पवार ने बुधवार (4 दिसंबर) को मिलकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से सरकार बनाने का दावा पेश किया। मुख्यमंत्री बनने से पहले देवेंद्र फडणवीस गुरुवार को मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे। यहां पहुंचकर पूजा की।

मंत्रालयों को लेकर खींचतान :
शपथ ग्रहण से पहले मंत्रालयों के बंटवारे पर गहमागहमी रही। भाजपा गृह, राजस्व और उच्च शिक्षा जैसे प्रमुख विभाग अपने पास रखना चाहती है। वहीं शिवसेना को शहरी विकास और सार्वजनिक कार्य मंत्रालय का ऑफर दिया गया है। एनसीपी को वित्त और कृषि मंत्रालय दिए जाने की संभावना है। हालांकि शिंदे गुट गृह मंत्रालय पर अड़ा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *