Sensex Closing Bell: एक दिन की राहत के बाद फिर टूटा बाजार; सेंसेक्स 384 अंक फिसला, निफ्टी 24700 से नीचे
थर्ड आई न्यूज
नई दिल्ली l घरेलू शेयर बाजार एक दिन की राहत के बाद सोमवार को फिर गिरावट के साथ बंद हुए। इससे पहले, शुक्रवार को बेंचमार्क सूचकांक हरे निशान पर बंद हुए थे। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 384.55 अंक या 0.47 प्रतिशत गिरकर 81,748.57 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 581.84 अंक या 0.70 प्रतिशत गिरकर 81,551.28 अंक पर आ गया था। एनएसई निफ्टी 100.05 अंक या 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,668.25 अंक पर आ गया। अमेरिकी फेड की इस सप्ताह के अंत में आने वाले ब्याज दर के फैसले से पहले सतर्कता के बीच कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण सोमवार को बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में नरमी दिखी।
टाइटन, अदाणी पोर्ट और टीसीएस के शेयरों में दर्ज की गई गिरावट :
सेंसेक्स की 30 शेयरों वाली प्रमुख कंपनियों में टाइटन, अदाणी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और जेएसडब्ल्यू स्टील सबसे ज्यादा गिरावट में रहे। दूसरी ओर, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एक्सिस बैंक के शेयरों में लाभ रहा। एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग में गिरावट रही।
थोक मुद्रास्फीति दर में आई नरमी :
सोमवार को यूरोपीय बाजार लाल निशान कारोबार करते दिखे। शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट के ज्यादातर सूचकांक भी गिरावट के साथ बंद हुए। इस बीच, खाद्य वस्तुओं के सस्ता होने से थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति नवंबर में तीन महीने के निम्नतम स्तर 1.89 प्रतिशत पर आ गई।
शुक्रवार को हरे निशान पर बंद हुए थे बेंचमार्क सूचकांक :
एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 2,335.32 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.75 प्रतिशत घटकर 73.91 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। इससे पहले, शुक्रवार को बीएसई का सेंसेक्स 843.16 अंक या 1.04 प्रतिशत उछलकर 82,133.12 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी 219.60 अंक या 0.89 प्रतिशत चढ़कर 24,768.30 अंक पर बंद हुआ था।