मारवाड़ी युवा मंच एवं बरपेटा रोड आंचलिक छात्र संस्था का रक्तदान शिविर सम्पन्न
थर्ड आई न्यूज
बरपेटा रोड I मारवाड़ी युवा मंच, बरपेटा रोड शाखा और बरपेटा रोड आंचलिक छात्र संस्था के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय शहीद भवन में फकरुद्दीन अली अहमद मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, बरपेटा के सहयोग से गत रविवार को एक रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर डॉ कमलेश्वर दास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे I मेडिकल कालेज से डाक्टर निंजा दास और उनकी मेडिकल टीम मौजूद थी।
कार्यक्रम मारवाड़ी युवा मंच बरपेटा रोड शाखा के अध्यक्ष बिनीत हरलालका और बरपेटा रोड आंचलिक छात्र संस्था के अध्यक्ष अर्णब ज्योति शर्मा की अगुवाई में सम्पन्न हुआ। मारवाड़ी युवा मंच बरपेटा रोड शाखा के सलाहकार प्रमोद अग्रवाला, पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीकांत राठी, निवर्तमान अध्यक्षा श्रीमती कुसुम मोर, शाखा उपाध्यक्ष नंदिता सराफ, चेतन धीरसरिया, सचिव स्वेता बांठिया, कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, सह सचिव सम्पत प्रजापत, सदस्य राहुल अग्रवाल, श्रेयांस सेठिया,इंदु जैन, मयंक अग्रवाल,सुनीता बांठिया, गरिमा मालू ,मयंक अग्रवाल और बहुत से सदस्य उपस्थित थे। रक्तदान संयोजक योगेश बांठिया के प्रयासों से शिविर सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
मारवाड़ी युवा मंच, बरपेटा रोड शाखा और बरपेटा रोड आंचलिक छात्र संस्था ने सभी सदस्यों का हृदय से आभार व्यक्त किया I साथ ही शिविर में आए हुए रक्त दाताओं का भी अभार व्यक्त किया गया I इस आशय की जानकारी शाखा जनसंपर्क अधिकारी लक्ष्मीकांत महेश्वरी द्वारा दी गई।