गर्भवती महिलाओं को लायंस उमंग ने दिए पौष्टिक आहार किट, जीएमसीएच में नवजात बच्चों के लिए उपलब्ध कराई जरूरत की सामग्री
थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी, 18 दिसंबर। अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी उमंग की ओर से सराहनीय पहल की गई है । जीएमसीएच में भर्ती गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार के किट उपलब्ध कराए गए, जिसमें अन्य वस्तुएं भी मौजूद थी। क्लब की जनसंपर्क अधिकारी सुनीता पारीक ने बताया कि अध्यक्ष पायल चड्ढा के नेतृत्व में मानव सेवा का यह कार्य किया गया। लायंस जिलापाल सीमा गोयनका द्वारा निर्धारित वन डिस्ट्रिक्ट वन एक्टिविटी के तहत यह कार्य किया गया। इन कीटों में गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के लिए स्वस्थ खाद्य पदार्थ और पूरक पदार्थ मौजूद हैं। इस मौके पर क्लब की अध्यक्ष पायल चड्ढा, सचिव स्वाति चौधरी, कोषाध्यक्ष बबीता मोरे, प्रीति भजनका, संतोष मिंडा सहित अन्य सदस्याएं मौजूद थीं ।


alt="Header Advertisement"
class="header-ad-image">