Rajya Sabha: ‘राहुल गांधी मेरे काफी करीब आए और चिल्लाने लगे’, नगालैंड की भाजपा सांसद फान्गनॉन कोन्याक का आरोप

थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली l बाबासाहेब आंबेडकर के अपमान से जुड़े मुद्दे पर विपक्ष और सत्तापक्ष के सांसदों ने गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया। इस दौरान कथित तौर पर हुई धक्का-मुक्की में भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत चोटिल हो गए। दोनों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इस बीच राज्यसभा में सरकार ने राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए। नगालैंड की भाजपा सदस्य फान्गनॉन कोन्याक् ने आरोप लगाया कि वह जब संसद के मकर द्वार के पास अन्य सांसदों के साथ प्रदर्शन कर रही थीं तो लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी उनके काफी समीप आ गए और उन पर चिल्लाने लगे।

उन्होंने सभापति जगदीप धनखड़ को पत्र लिखकर कहा कि राहुल ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। उन्होंने मेरे मान-सम्मान को ठेस पहुंचाई है। उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष के नेता करीब आए और मुझे यह पसंद नहीं आया और उन्होंने चिल्लाना शुरू कर दिया। आज जो कुछ भी हुआ, वह बहुत दुखद है, ऐसा नहीं होना चाहिए। मैंने सभापति से भी शिकायत की है।

महिला भाजपा सांसदों के खिलाफ बल प्रयोग करने का आरोप :
इससे पहले राज्यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा ने संसद परिसर में भाजपा सांसदों के साथ राहुल गांधी के आचरण की निंदा की। केंद्रीय मंत्री नड्डा और किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर संसद के प्रवेश द्वार पर महिला भाजपा सांसदों के खिलाफ बल प्रयोग करने का आरोप लगाया। भाजपा ने उनसे माफी की मांग की।

राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित
संसद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों की ओर से एक दूसरे पर लगाए गए धक्का-मुक्की के आरोपों पर हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक दो बार स्थगित करनी पड़ी। पहले सदन की कार्यवाही शुरू होते ही इसे दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। इसके बाद दोपहर दो बजे जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो कुछ ही देर बाद पूरे दिन के लिए स्थगित करना पड़ा।

क्या है मामला?
दरअसल, संसद परिसर में गुरुवार को विपक्ष और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सांसदों के बीच झड़प हो गई। इसमें भाजपा के दो सांसद घायल हो गए। दोनों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शुक्ला ने बताया कि ओडिशा के प्रताप सारंगी (69) और उत्तर प्रदेश के मुकेश राजपूत को सिर में चोट लगने के कारण संसद से अस्पताल लाया गया। सारंगी का बहुत खून बह रहा था। उनके माथे पर गहरा घाव था। टांके लगाने पड़े। जब उन्हें लाया गया तो उनका रक्तचाप काफी बढ़ा हुआ था।

दोनों सांसद आईसीयू में :
डॉ. शुक्ला ने बताया कि राजपूत के सिर में भी चोट लगी, जिसके तुरंत बाद वह बेहोश हो गए। हालांकि, जब सांसद को अस्पताल लाया गया तो वह होश में थे। उनका रक्तचाप स्तर भी बढ़ गया था आरएमएल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि दोनों सांसदों को दवाएं दी गई हैं, जबकि सिर के सीटी स्कैन और हृदय परीक्षण जैसी जांच जारी हैं। वे दोनों आईसीयू में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *