नगांव के श्री सुंदरकांड सेवा मण्डल का रजत जयंती महोत्सव पर भव्य आयोजन, तैयारियां जोरों पर
नगांव से डिंपल शर्मा
नगांव की धार्मिक संस्था श्री सुंदरकांड सेवा मंडल अपनी रजत जयंती मनाने जा रही है। जयंती को आकर्षक बनाने के लिए मंडल द्वारा एक दिवसीय समारोह का आयोजन किया गया है। मंडल की तरफ से भक्त शंकरलाल वर्मा ने बताया कि 21 दिसंबर को शहर के हैबरगांव स्थित सेठ मेघराज अग्रवाल स्मृति भवन में सुंदरकांड पाठ का आयोजन शाम के 5:00 से किया गया है। समारोह को यादगार बनाने के लिए पाठ की संगीतमयी प्रस्तुति पाठ वाचक अजय याग्निक और उनकी टीम द्वारा दी जाएगी। इस मौके पर रजत जयंती महोत्सव स्थल को दुल्हन की तरफ से सजाया गया है और बजरंगबली के दरबार को विशेष रूप से सजाने का कार्य जारी है, जो कि भक्तों के बीच मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा। श्री वर्मा ने आगे बताया कि भक्तों की सुविधा के लिए हर कोण से व्यवस्था की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक 21 जुलाई 2000 को मंडल द्वारा पहला सुंदरकांड पढ़ा गया था इसके पश्चात अभी तक करीब 1330 सुंदरकांड का वाचन मंडल द्वारा भक्तों के निवास स्थानो पर आयोजित किया गया है और अभी भी मंडल का यह संगीतमय सुंदरकांड पढ़ने का सिलसिला जारी है। महोत्सव के पश्चात प्रसाद की व्यवस्था भी भक्तों के लिए की गई है। ध्यान देने योग्य है कि विश्व के 50 देश में सुंदरकांड के माध्यम से रामचरितमानस का प्रचार- प्रसार कर भगवान राम एवं हनुमान के चरित्र को अपनी अनूठी गायन शैली से व्यश्ति को मंत्र- मुग्ध कर देने वाले पंडित याज्ञनिक इस महोत्सव में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे।