मायुमं गुवाहाटी शाखा का एनईपीएल टूर्नामेंट के लिए खिलाडिय़ों का चयन संपन्न

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी : विगत सात वर्षों से लगातार ‘शिक्षा के लिए खेल’ उद्देश्य के साथ मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी शाखा नॉर्थ ईस्ट प्रीमियर लीग कैंपा (एनईपीएल कैंपा) क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करती आ रही है। एनईपीएल -8 वे संस्करण के मुख्य प्रायोजक कैंपा है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य शाखा द्वारा सहायता प्राप्त नगर के समीप बंगसोर स्थित शंकर देव शिशु निकेतन स्कूल को सहयोग करना होता है। इस वर्ष एनईपीएल कैंपा सीजन-8 के लिए कल बृहस्पतिवार को नगर के एक होटल में खिलाडिय़ों का चयन किया गया। इस बार एनईपीएल कैंपा में कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं। कल शाम सायं 6 बजे से आयोजित कार्यक्रम में सभी टीमों के प्रमोटरों, प्रायोजकों, शाखा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भाग लिया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष संजीव गोयल, मुख्य वक्ता के रूप में प्रांतीय उपाध्यक्ष मितेश सुराना एवं प्रांतीय महामंत्री सुभाष सुराणा उपस्थित रहे। वहीं शंकरदेव शिशु विद्या निकेतन के प्रधानाचार्य रणजीत डेका व अन्य तीन शिक्षक भी उपस्थित थे। कैंपा से बिजीत पाराकाश ने उपस्थिति दर्ज करवाई। बिडिंग में सबसे ज्यादा 45000 प्वाइंट के साथ हृदय अग्रवाल को नामेरी टाइगर ने अपने टीम में शामिल किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखाध्यक्ष राहुल शर्मा ने की। कार्यक्रम के चेयरमैन विशिष्ठ मोदी ने बताया कि एनईपीएल कैंपा का आगामी 7 से 12 जनवरी 2025 को नगर के लताशील खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक साहिल चौधरी एवं विकाश शाह ने समस्त बिडिंग प्रक्रिया को बहुत ही सुंदर ढंग से आयोजित किया। हर वर्ष की भांति बिडिंग की पूरी प्रक्रिया सुमित सेठी एवं रमेश दमानी के साथ प्रवीण डागा ने संपूर्ण करवाई। साथ ही गुवाहाटी की विभिन्न अन्य शाखाओं के पदाधिकारियों ने भी उपस्थिति दर्ज करवाई। लगातार 7 वर्षों से होते आ रहे एनईपीएल कैंपा का आयोजन पूरे मारवाड़ी युवा मंच के लिए त्योहार का माहौल जैस बन जाता है, जहां खेल-खेल में युवाओं को समाज सेवा से जोडऩे के साथ ही स्कूल को आधुनिक बनाने का प्रयास किया जाता है। यह जानकारी शाखा के जनसंपर्क अधिकारी आकाश शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिए दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *