श्री गौहाटी गौशाला : लोकतंत्र उत्सव संपन्न, साधारण और आजीवन श्रेणी के चुनाव के नतीजे घोषित, हुई बंपर वोटिंग

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी महानगर की प्रतिष्ठित संस्था श्री गौहाटी गौशाला की कार्यकारिणी समिति के चुनाव आज उत्सवपूर्ण वातावरण में संपन्न हुए. आजीवन और साधारण श्रेणी के लिए हुए चुनाव के नतीजा आज शाम घोषित किए गए. मिली जानकारी के अनुसार आजीवन श्रेणी में विवेक सांगानेरिया, गौतम शर्मा, निर्मल तिवाड़ी, रमेश चांडक, सीताराम बिहानी, कृष्ण जालान, गौरव सिवोटिया, विजय सांगानेरिया, संजय सोंथलिया, और अरुण अग्रवाल विजयी रहे, वहीं साधारण श्रेणी में माखन अग्रवाल, रमेश पारीक, शिव भीमसरिया, विजय हरलालका और विनीत तोदी ने जीत दर्ज की. उल्लेखनीय है कि संरक्षक श्रेणी के पांच स्थान के लिए प्रमोद हरलालका, सूरज सिंघानिया, समित सराफ, मनीष अग्रवाल और अमित बाकलीवाल निर्विरोध चुने गए थे. आज सुबह से ही गौशाला परिसर में काफी गहमागहमी थी. लोगों ने काफी उत्साहित होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. शाम होते होते वोटिंग ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. चुनाव प्रक्रिया का सफल और सुचारू संचालन तेरापंथ युवा परिषद ने किया.

गौरतलब है कि गौशाला की कार्यकारिणी 41 सदस्यों की होती है. इनमें 20 सदस्यों का तीन अलग-अलग श्रेणियां से चुनाव होता है, जबकि संस्था के 15 ट्रस्टी गण कार्यकारिणी के पदेन सदस्य होते हैं. 6 सदस्यों का मनोनयन किया जाता है.
इसके पहले आज गौशाला की साधारण संभव संपन्न हुई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *