alt="Header Advertisement" class="header-ad-image">     

लायंस क्लब ऑफ नगांव कानिःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित

थर्ड आई न्यूज

नगांव से डिंपल शर्मा

लायंस क्लब ऑफ़ नगांव के तत्वावधान में और गुवाहाटी लायंस आई हॉस्पिटल के सहयोग से हरिहर देवालय शिव मंदिर ,माहोरीहाटी, बेबेजिया, नगाँव में एक विशाल निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर (मोतियाबिंद जाँच) का आयोजन किया गया। साथ ही इस शिविर में मधुमेह, रक्तचाप एवं लायंस क्लब, नगाँव के स्थाई प्रोजेक्ट होमियोपेथी शिविर का भी आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन हरिहर देवालय के अध्यक्ष बालोराम शर्मा और लायंस क्लब, नगाँव के अध्यक्ष लायन अजय मित्तल द्वारा किया गया । इस अवसर पर आयोजित एक सभा में गुवाहाटी से आये अतिथियों और उपस्थित स्थानीय समाजसेवियों का फुलाम गमोसा से स्वागत किया गया। इस शिविर में २०० से ज़्यादा मरीजो की जाँच की गई, जिसमे ९६ मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चुना गया। इन सभी लोगों को गुवाहाटी लायंस आई हॉस्पिटल के सहयोग से गुवाहाटी ले जाकर इन सभी का निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा । इस शिविर में करीब १०० लोगों की जाँच होमियो डॉक्टर जीवन बोरा द्वारा की गई और उन्हें निःशुल्क होमियो दवाई दी गई। इस प्रोजेक्ट के संजोजक लायन माल चंद अग्रवाल ने सभी सदस्यों को सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया है । बेबेजिया के एनजीओ फ़्रेंड्स, ए हेल्पिंग हैंड ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अग्रणी भूमिका निभाई । शिविर की सारी व्यवस्था देखने की जिम्मेदारी बकुल चंद्र बोरा के नेतृत्व में फ़्रेंड्स, ए हेल्पिंग हैंड के सदस्यों ने उठाई । लायंस क्लब के सदस्य लायन बिस्वजीत महंत, सचिव हरदर्शन सिंह, कोषाध्यक्ष लायन मदन साहा, उपाध्यक्ष लायन जितेन अग्रवाल, एडवाइज़र लायन जुगल किशोर अग्रवाल, वरिष्ट सदस्य लायन गंगा वल्लभ गोस्वामी, लायन महावीर अग्रवाल, लायन हिम्मत सिंह सोलंकी, बसंत बोरदोलोई, माला बोरदोलोई, पवन गाड़ोदिया, गुरु चरण गोगी, पवन बोरा, विनोद खेतावत, विमल दसानी, इनामूल मजीद, स्वप्ना नियोगी, रोज़लिन जहां, सुरेश केजरीवाल, धीराज बोरदोलोई, उत्पल मजूमदार, रणजीत मजूमदार, सफ़ीरूद्दीन अहमद, संजय गाड़ोदीया, इंद्रजीत सिंह बोथरा, महर्षि विशाल बोरदोलोई, रातुल नाथ सहित बहुत सारे सदस्यों ने इस शिविर को सफल बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *