एक युग का अंत : नहीं रहे प्रमोद सराफ, शोक की लहर
थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी. मारवाड़ी युवा मंच के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद सराफ का आज निधन हो गया. वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे. उनके ना रहने का समाचार मिलते ही देश देशभर में उन्हें चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई. प्रमोद सराफ एक वरिष्ठ अधिवक्ता और कर सलाहकार थे. मंच आंदोलन को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी. वे एक प्रखर वक्ता होने के साथ ही कुशल रणनीतिकार भी थे. मारवाड़ी युवा मंच के अलावा गुवाहाटी महानगर की अमूमन सभी मारवाड़ी संस्थाओं से वे प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से जुड़े हुए थे. उनके चले जाने से समाज सेवा के एक युग का अंत हो गया है.