Header Advertisement     

बरपेटा रोड : गौरीसरिया परिवार द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा संपन्न

थर्ड आई न्यूज

बरपेटा रोड I धार्मिक नगरी बरपेटा रोड में गौसेवक तथा गीताभक्त मंगतुराम गौरीसरिया एंव‌ उनके परिवार द्वारा सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन श्री राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी में वैदिक रीति रिवाज एवं हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ । गत 12 दिसंबर गुरुवार से 18 दिसंबर बुधवार तक ब्रह्मलीन स्वामी श्री रामसुखदास जी महाराज के अनुयायी श्रीधाम वृंदावन से पधारे संत शिरोमणि श्री उदित जी महाराज ने व्यासपीठ पर विराजमान होकर अपनी सुमधुर वाणी से कथा का रसपान कराया । कथा का प्रारंभ भव्य कलश शोभा यात्रा एवं गायन-बायन के साथ किया गया । रोजाना दोपहर 2:00 बजे से सायं 7:00 बजे तक महाराज श्री द्वारा कथा का वाचन किया गया । इस मणिकांचन संयोग का साक्षी बरपेटा रोड का धर्म प्रेमी समाज बना । प्रत्येक दिवस प्रातः 5:00 बजे से प्रार्थना एवं 6:00 बजे से विभिन्न मागों से भगवत नाम संकीर्तन करते हुए प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें बरपेटा रोड वासियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया एवं अखंड आनंद का अनुभव किया । प्रभात फेरी के साथ महाराज श्री का आगमन श्रीकृष्ण गौशाला प्रांगण में भी हुआ । महाराज श्री ने कथा में भागवत के विभिन्न सार का वर्णन किया जो कि वर्तमान के संसारिक जीवन में बहुत ही अनुकरणीय है । महाराज श्री द्वारा गीता क्लास का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में समाजबंधुओं एंव विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज की गयी तथा शनिवार को महाराज श्री द्वारा सामूहिक संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया । कथा का विशेष आकर्षण मनोरम हृदय स्पर्शी जीवंत झांकियां भी थी जिसे देखकर भक्तगण भाव विभोर हो गए । अंत में फूलों की होली के साथ श्रीमद् भागवत कथा का समापन हुआ, जिसका समाज के लोगों ने बहुत ही आनंद उठाया । कथा समापन पर महाप्रसाद का आयोजन किया गया ।

भागवत कथा के समापन के समय श्री मंगतुराम जी एंव श्रीमती कमलादेवी गौरीसरीया की स्वर्णिम वैवाहिक वर्षगांठ पर श्री राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी समिति एंव मारवाड़ी सम्मेलन बरपेटा रोड शाखा द्वारा उनका अभिनन्दन किया गया l

श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह को सफल बनाने में श्री मंगतुराम, रविप्रकाश, अंनत कुमार एंव गोरीसरिया परिवार सहित बरपेटा रोड महिला समिति एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की भूमिका अत्यंत ही सराहनीय रही । श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह में बरपेटा रोड ही नहीं पूरे असम प्रदेश के भक्तगणों ने बड़ी संख्या में कथा का रसपान किया । उक्त कार्यक्रम पूर्ण रूप से सुव्यवस्थित था । सचमुच में यह आयोजन अद्वितीय और प्रेरणादायक है । गोरीसरिया परिवार के सभी सदस्यों द्वारा किए गए विनम्र आतिथ्य और प्रेमपूर्ण सत्कार ने इस अद्भुत एवं चिरस्मरणीय आयोजन को भव्य और यादगार बना दिया ।
इस श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह पर विस्तार पूर्वक जानकारी लक्ष्मीकांत माहेश्वरी द्वारा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *