
राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने किया नगांव का दौरा, ‘गांव में राज्यपाल’ की पहल के तहत कई कार्यक्रमों में लिया हिस्सा
थर्ड आई न्यूज नगांव से डिंपल शर्मा असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने आज नगांव जिले के अपने पहले दौरे के दौरान ‘गांव में राज्यपाल’ पहल के तहत टोकोलाई बबेजिया गांव पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की I उन्होंने ग्रामीणों के लिए शुरू की गई विकास पहलों का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि ‘गांव…