बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार : लोक जागरण मंच ने महानगर में किया शांतिपूर्ण प्रदर्शन, श्रृंखल चालिहा ने बताया बांग्लादेश का आंतरिक मामला
थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी. लोक जागरण मंच की गुवाहाटी महानगर इकाई ने आज महानगर के चचल में निर्धारित धरना स्थल पर पड़ोसी देश बांग्लादेश में वहां के हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में एक विशाल धरने का आयोजन किया. उक्त प्रदर्शन में मौजूद लोगों ने बांग्लादेश की सरकार से वहां के अल्पसंख्यक हिंदुओं को सुरक्षा देने की मांग की. लोक जागरण मंच ने कामरूप मेट्रोपॉलिटन जिले के आयुक्त के माध्यम से बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस को एक विज्ञापन सौंपा है, जिसमें वहां के हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर गहरी चिंता व्यक्त की गई है.
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार से सारे भारत के हिंदुओं की तरह असम के हिंदू भी आक्रोशित है. पर यहां कुछ ऐसे लोग भी है जिन्हें पड़ोस में अपने भाई बंधुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आवाज उठाना तक गवारा नहीं है. इनमें खुद को उग्र क्षेत्रीयतावादी विचारधारा का पोषक बताने वाले श्रृंखल चालिहा भी शामिल हैं. चालिहा ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को उसे देश का आंतरिक मामला करार दिया है. मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बांग्लादेश एक लोकतांत्रिक देश है. वहां का अपना विधान, पुलिस तथा न्यायपालिका है. अगर वहां पर किसी पर अत्याचार हो रहा है तो बांग्लादेश की सरकार अपनी व्यवस्थाओं के अनुरूप दोषियों पर कार्रवाई कर सकती है. इसके लिए असम में हाय-तौबा मचाना जरूरी नहीं है. उल्लेखनीय है कि चालिहा असम में यहां के भाषाई अल्पसंख्यकों के खिलाफ उग्र बयान देते रहे हैं.