
मारवाड़ी सम्मेलन, गुवाहाटी शाखा : दीपों की जगमगाहट में गूँजा जुबिन दा का सुरमयी सन्देश…
थर्ड आई न्यूज़ गुवाहाटी, 21 अक्टूबर।मारवाड़ी सम्मेलन, गुवाहाटी शाखा द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह इस वर्ष कुछ विशेष भावनाओं से सराबोर रहा। यह आयोजन श्री गुवाहाटी गौशाला प्रांगण में समाज बंधुओं के आपसी स्नेह, प्रेम और उल्लास के वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ असम के अमर लोकगायक, सुर सम्राट जुबिन गर्ग (जुबिन दा)…