मारवाड़ी युवा मंच, बरपेटा रोड शाखा का अभियान “एक जंग ठंड के संग” संपन्न

थर्ड आई न्यूज

बरपेटा रोड I मारवाड़ी युवा मंच बरपेटा रोड शाखा का राहत प्रकल्प के तहत कल दिनांक 12 जनवरी 2025 को मोहिनमाथा गांव एवं बर्मनपाड़ा श्री गोविंद मंदिर में कम्बल वितरण करने का कार्यक्रम किया गया। इसमें शाखा की तरफ से लगभग 75 कम्बल, बच्चों के स्वेटर और टॉवेल जरूरतमंद लोगों को प्रदान किए गए ।

इस कार्यकम में शाखा के अध्यक्ष बिनीत हरलालका ,सलाहकार प्रमोद अग्रवाल,सचिव स्वेता बांठिया, कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल , सदस्य राहुल अग्रवाल एवं युवा साथियों तथा समाज बंधुओं ने अपना योगदान दिया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक दीपक सिमलिया और संपत प्रजापत ने अहम भूमिका निभाई। यह कार्यक्रम मारवाड़ी युवा मंच, बरपेटा रोड शाखा लगातार कई वर्षों से करती आ रही है। इसमें समाज बंधुओं का खूब सहयोग मिलता है। यह कार्यक्रम करने का उद्देश्य जरूरत मंद लोगों के बीच जाकर सर्दियों में उनको जरूरत के गर्म कपड़े उपलब्ध करवाना है । इस कार्यक्रम को स्थानीय लोगों ने खूब सराहा और आगे भी इस तरह का सहयोग की आशा रखी है। इस आशय की जानकारी जनसंपर्क अधिकारी लक्ष्मीकांत महेश्वरी द्वारा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *