मारवाड़ी सम्मेलन की नगांव शाखा ने किया शिल्पी दिवस का पालन, अमर शिल्पी को दी श्रद्धांजलि

थर्ड आई न्यूज

नगांव से डिंपल शर्मा

रूपकोंवर ज्योति प्रसाद अग्रवाला की पुण्यतिथि शिल्पी दिवस के अवसर पर मारवाड़ी सम्मेलन की नगांव शाखा ने असम साहित्य सभा, नगांव जिला समिति, नगांव पौर सभा एवं नगांव भोगाली बिहू आयोजन समिति के साथ संयुक्त रूप से शिल्पी दिवस का आयोजन ढाकापट्टी स्थित ज्योति प्रसाद अग्रवाला की प्रतिमा के सम्मुख किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया एवं ज्योति प्रसाद अग्रवाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

शिल्पी दिवस के अवसर पर इस वर्ष नगांव के जाने-माने शिल्पकार एवं गायक आरिफुल हक का अभिनंदन किया गया I उन्हें फुलाम गमछा, सेलिंग चादर, सम्मान पत्र, मोमेंटो, जापी एवं पांच हजार रुपए की नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि विधायक रूपक शर्मा ने अपने संबोधन में ज्योति प्रसाद अग्रवाल की जीवनी को अपने जीवन में उतारने तथा ज्योति संगीत को अपने बच्चों को सीखाने की जरूरत पर बल दिया। इस अवसर पर नगांव पौर सभा की सभापति अंबिका मजूमदार, उपसभापति सीमांत बोरा, मारवाड़ी सम्मेलन नगांव शाखा के अध्यक्ष प्रदीप शोभासरिया, सचिव अजय अजय मित्तल, सहसचिव अरुण नागरका, सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष बजरंग लाल अग्रवाल, अनिल शर्मा,महेश बुधिया, कमल शोभासरिया, शंकर शोभासरिया, राधा रमण खाटूवाला, विनोद बोथरा, सुरेंद्र बंका, पवन बुधिया, दिलीप बगड़िया, महेंद्र कर्वा, दिलीप अग्रवाल, अशोक शर्मा, सुनील सोभासरिया,महेश भजनका, आकाश शोभासरिया, ढाका पट्टी व्यवसायिक संस्था के सचिव मनजीत सिंह गांधी, सम्मेलन के प्रांतीय उपाध्यक्ष संजय गाड़ोदिया सहित सम्मेलन के कई सदस्य एवं वरिष्ठ व्यक्तिगण उपस्थित थे। इस अवसर पर नगांव साहित्य सभा, के अध्यक्ष एवं सचिव के साथ पौर सभा, नगांव भोगाली बिहू आयोजन समिति के भी काफी सदस्य गण उपस्थित थे। कार्यक्रम की सफलता हेतु अध्यक्ष प्रदीप शोभासरिया ने सभी को धन्यवाद दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *