जनसेवा : स्कूली बच्चों के बीच लायंस गौहाटी ने बांटे स्वेटर

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी । पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण ठंड से ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने वाले स्कूली बच्चों को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जरूरतमंद स्कूली बच्चों की पीड़ा को समझते हुए लायंस क्लब ऑफ गौहाटी की ओर से उनके बीच स्वेटर का वितरण किया गया I क्लब के जनसंपर्क अधिकारी संजय संथोलिया ने बताया कि अध्यक्ष महेश शर्मा के नेतृत्व में बर्निहाट के 14 माइल स्थित तामुलकुची एमई स्कूल के 146 बच्चों के बीच स्वेटर बांटे गए I कार्यक्रम संयोजक सुरेंद्र कुमार लाठ के सहयोग से मानव सेवा का यह कार्य संपादित किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष महेश शर्मा, सचिव राजेश बुड़ाकिया लायंस आई अस्पताल के चेयरमैन प्रकाश सिकरिया, नरेश अग्रवाल, अशोक गंगवाल सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित थे आयोजन को सफल बनाने में क्लब के सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा। स्कूल की ओर से लायंस गौहाटी के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *