राधिका मोर बनीं जेसीआई बरपेटा रोड की अध्यक्ष, एकता और नवाचार के साथ आगे बढ़ने पर दिया जोर

थर्ड आई न्यूज

बरपेटा रोड I जेसीआई बरपेटा रोड की एक आम सभा में राधिका मोर को आगामी सत्र के लिए अध्यक्ष चुना गया है I उल्लेखनीय है कि जेसीआई बरपेटा रोड की वार्षिक आम बैठक का आयोजन गत 16 जनवरी 2025 को अध्यक्ष जेसी स्नेहा खेमका की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर अध्यक्ष स्नेहा खेमका ने सभी उपस्थित सदस्यों का हार्दिक स्वागत किया और अपने कार्यकाल के दौरान मिले अपार समर्थन के लिए सभी का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह साल उनके लिए प्रेरणादायक और उपलब्धियों से भरा रहा है, जिसके लिए वे सभी सदस्यों की आभारी हैं।

बैठक में आगे सचिव जेसी स्वीटी सराफ ने संगठन द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों, कार्यशालाओं और सामुदायिक सेवाओं की जानकारी। इसके बाद कोषाध्यक्ष जेसी आशा सराफ ने वित्तीय स्थिति का विस्तृत लेखा-जोखा पेश किया।

नामांकन समिति के अध्यक्ष जेसी सुमित खेमका को नए अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया के लिए मंच सौंपा गया। उन्होंने प्रक्रिया का संचालन करते हुए सदस्यों से सुझाव मांगे। बैठक में सदस्यों द्वारा जेसी राधिका मोर के नाम का प्रस्ताव रखा गया। यह नाम पूरे सदन द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया और इस प्रकार जेसी राधिका मोर को वर्ष 2025 के लिए अध्यक्ष घोषित किया गया।

अध्यक्ष चुने जाने के बाद, जेसी राधिका मोर ने अपनी नई भूमिका को स्वीकार किया और भविष्य में संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 हमारे लिए एक नया अध्याय है, जिसमें हम नवाचार, प्रेरणा और सामूहिक प्रयासों से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करेंगे।

नव निर्वाचित अध्यक्ष ने सचिव के रूप में जेसी आयुषी केडिया और कोषाध्यक्ष के रूप में जेसी आशा सराफ के नामों की घोषणा की। उपस्थित सदस्यों ने नई पीएसटी टीम का जोश और उत्साह के साथ स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। बैठक में पूर्व अध्यक्षों, बोर्ड के सदस्यों और अन्य सामान्य सदस्यों ने भाग लिया और नए नेतृत्व को अपना समर्थन दिया। इस महत्वपूर्ण अवसर ने जेसीआई बरपेटा रोड के सभी सदस्यों को एकजुटता, समर्पण और नई ऊर्जा के साथ संगठन के लक्ष्यों की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *