सूरत के अग्रवाल समाज ने समाजसेवी एवं उद्योगपति कैलाश लोहिया का किया सम्मान- अभिनंदन

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी. प्रख्यात समाजसेवी, दानवीर एवं वरिष्ठ उद्योगपति कैलाश लोहिया को गत 15 जनवरी को सूरत के अग्रवाल विकास ट्रस्ट ने सम्मानित किया. इस मौके पर सूरत के अग्रसेन पैलेस में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें अग्रवाल विकास ट्रस्ट के अलावा शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के शीर्ष पदाधिकारी उपस्थित थे. इस मौके पर अपने संबोधन में लोहिया ने उद्योग और व्यवसाय से संबंधित अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने बताया कि व्यवसाय में सफलता के लिए निरंतर प्रयास और डायवर्सिफिकेशन बेहद जरूरी है. उन्होंने सूरत के उद्यमियों को व्यवसाय में सफलता का मंत्र बताते हुए कहा कि इंसान को कभी हार नहीं माननी चाहिए और हमेशा नए अवसरों की तलाश में आगे बढ़ते रहना चाहिए.
उल्लेखनीय है कि कैलाश लोहिया पूर्वोत्तर भारत के न केवल एक सफल उद्योगपति है बल्कि वे एक नेक दिल इंसान भी हैं. महानगर की प्रतिष्ठित संस्था श्री गौहाटी गौशाला के चेयरमैन लोहिया क्षेत्र की अमूमन हर सामाजिक संस्था से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से जुड़े हुए हैं. जन सेवा के हर कार्य में आर्थिक सहयोग और नैतिक समर्थन रहता है. उन्हें पूर्वोत्तर का भामाशाह कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी. सूरत में कैलाश लोहिया को सम्मानित किए जाने से लोगों ने खुशी जाहिर की है. महानगर की सभा- संस्थाओं से जुड़े लोगों का कहना है कि लोहिया जैसे लोगों के व्यक्तित्व और कृतित्व को राष्ट्रीय फलक पर प्रचारित करना समय की मांग है. इससे ज्यादा से ज्यादा लोग उद्यमिता के साथ ही समाज सेवा के लिए प्रेरित होंगे.