मारवाड़ी सम्मेलन व विप्र फाउंडेशन की पहल : वरिष्ठ भाजपा नेता व राजस्थान से राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी का नागरिक अभिनंदन कल
थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी. वरिष्ठ भाजपा नेता एवं राजस्थान से राज्यसभा के सांसद घनश्याम तिवाड़ी का नागरिक अभिनंदन कल यानी 29 जनवरी को स्थानीय परशुराम सदन में शाम 5 बजे से किया जाएगा. मारवाड़ी सम्मेलन की गुवाहाटी शाखा एवं विप्र फाऊंडेशन गुवाहाटी चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अभिनंदन समारोह में महानगर की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी उनका परंपरागत तरीके से अभिनंदन करेंगे. उल्लेखनीय है कि तिवाड़ी दो दिवसीय राजकीय दौरे पर आज गुवाहाटी पहुंच रहे हैं. आज शाम वे गुवाहाटी के अपने परिवार के लोगों के साथ मुलाकात करेंगे.
मालूम हो कि घनश्याम तिवाड़ी राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के संस्थापकों में से एक हैं. अपने बाल्य काल में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से उनका जुड़ाव हो गया था. संघ में तृतीय वर्ष शिक्षित तिवाड़ी ने 3 वर्षों तक पूर्णकालिक कार्यकर्ता के रूप में संघ को अपनी सेवाएं दी थीं. साल 1968 से लेकर 1972 तक उन्होंने राजस्थान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का नेतृत्व किया. आपातकाल के दौरान तत्कालीन सरकार ने उन्हें जेल में डाल दिया था, जहां उन्हें भयंकर यातना दी गई.
पिछली सदी के 90 के दशक में हुए राम मंदिर आंदोलन में उन्होंने सक्रिय भूमिका निभाई थी. घनश्याम तिवाड़ी 1980 में पहली बार सीकर विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने थे. उन्होंने दो बार सीकर, एक बार चोमू तथा तीन बार सांगानेर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है. राज्य सरकार में वे ऊर्जा मंत्री, शिक्षा मंत्री, विधि एवं न्याय मंत्री, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री, संसदीय कार्य मंत्री जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों का कार्यभार संभाल चुके हैं. साल 2022 में उन्हें राजस्थान से राज्यसभा सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया. फिलहाल वे राज्यसभा आचार समिति के अध्यक्ष हैं. इसके अलावा राज्यसभा की कई अन्य समितियां के साथ भी वे सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं. उनके गुवाहाटी आगमन की सूचना मिलने के बाद प्रवासी राजस्थानियों में खुशी का माहौल है. मारवाड़ी सम्मेलन की गुवाहाटी शाखा के अध्यक्ष शंकर बिड़ला एवं विप्र फाउंडेशन गुवाहाटी चैप्टर के अध्यक्ष शिवकुमार पारीक ने समाज के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में कल होने वाले अभिनंदन समारोह में शिरकत करने की अपील की है.