मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी शाखा ने मनाया 76वां गणतंत्र दिवस, रक्तदान शिविरों का किया आयोजन

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी I प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे देश के साथ मारवाड़ी युवा मंच ने भी 76वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया। यह समारोह फैंसी बाजार स्थित शर्मा स्वीट चाराली पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखाध्यक्ष राहुल शर्मा ने की। उन्होंने सभी को 76वें गणतंत्र दिवस की शुभकानाएं देते हुए उपस्थित जनसमूह का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नेड्फी के जनरल मैनेजर विकास अग्रवाल एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय निदेशक राज चौधरी एवं मंडलीय उपाध्यक्ष मितेश सुराना उपस्थित थे। इस अवसर पर शाखा द्वारा दो स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। पहला शिविर जीएमसीएच के ब्लड बैंक के सहयोग से फैंसी बाजार चाराली पर लगाया गया जहां 32 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया, जिसमें से 22 लोगों को रक्तदान के योग्य पाया गया। वहीं दूसरा शिविर श्री महावीर स्थल में श्री दिगंबर जैन फेडरेशन एवं मारवाड़ी युवा मंच की शिरोज शाखा के साथ मिलकर संयुक्त रूप से लगाया गया, जिसमें 30 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया जिसमें से 25 लोगों को रक्तदान के उपयुक्त पाया गया। इस अवसर पर सभी आमंत्रित अतिथियों ने जनसमूह को संबोधित किया एवं गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। समारोह में शाखा पदाधिकारियों सहित काफी संख्या में सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रियांक जालान ने दिया। यह जानकारी शाखा जनसंपर्क अधिकारी आकाश शर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए दी है।