वरिष्ठ भाजपा नेता व राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी का नागरिक अभिनंदन आज, लोगों में उत्साह

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राजस्थान से राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी का नागरिक अभिनंदन आज शाम 5:30 बजे से महानगर के आठगांव स्थित परशुराम सदन में किया जाएगा. उक्त कार्यक्रम का आयोजन मारवाड़ी सम्मेलन की गुवाहाटी शाखा एवं विप्र फाउंडेशन गुवाहाटी चैप्टर के द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है. समारोह को लेकर प्रवासी राजस्थानियों में काफी उत्साह है. आयोजकों की ओर से बताया गया है कि अब तक 20 से अधिक संस्थाओं ने अपने प्रिय नेता घनश्याम तिवाड़ी का सम्मान करने के लिए अपना नाम लिखवाया है. उन्होंने बताया कि अभिनंदन करने की इच्छुक संस्थाएं आज दोपहर तक अपना नाम सम्मेलन की गुवाहाटी शाखा की कोषाध्यक्ष सूरज सिंघानिया को उनके मोबाइल (नंबर 98640 25421) पर लिखवा सकती हैं.

राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी संसदीय स्थायी समिति की एक बैठक के सिलसिले में गुवाहाटी के दो दिवसीय दौरे पर हैं. अनुमान है कि आज के अभिनंदन समारोह के दौरान महानगर के प्रवासी मारवाड़ी उन्हें अपनी विभिन्न समस्याओं एवं अपेक्षाओं से भी अवगत करवाएंगे. उल्लेखनीय है कि तिवाड़ी राजस्थान भाजपा के सबसे प्रभावशाली नेताओं में से एक है. दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ भी उनके घनिष्ठ एवं मधुर संबंध है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *