Sensex Closing Bell: बजट के बाद पहली बार बाजार में लौटी खरीदारी; सेंसेक्स 1397 अंक चढ़ा, निफ्टी 24750 के करीब

थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली l अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से मैक्सिको और कनाडा पर टैरिफ को एक महीने के लिए टालने के बाद एशियाई समकक्षों में सुधार के अनुरूप बेंचमार्क शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में मंगलवार को लगभग 2 प्रतिशत की तेजी आई।

सेंसेक्स और निफ्टी एक महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचे :
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,397.07 अंक या 1.81 प्रतिशत उछलकर एक महीने के उच्चतम स्तर 78,583.81 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 1,471.85 अंक या 1.90 प्रतिशत बढ़कर 78,658.59 अंक पर पहुंच गया।

एनएसई निफ्टी 378.20 अंक या 1.62 प्रतिशत बढ़कर 23,739.25 पर पहुंच गया, जो 3 जनवरी के बाद से अब तक का उच्चतम स्तर है। 30 शेयरों वाले ब्लू-चिप पैक में से लार्सन एंड टूब्रो में करीब 5 फीसदी की तेजी आई। अडानी पोर्ट्स, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट और एशियन पेंट्स भी प्रमुख लाभ में रहे।

एशियाई बाजारों में तेजी, यूरोपीय और अमेरिकी बाजारों में गिरावट :
आईटीसी होटल्स, जोमैटो, नेस्ले और मारुति पिछड़ने वालों में शामिल थे। एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो और हांगकांग में उल्लेखनीय तेजी रही। यूरोपीय बाजार अधिकतर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार सोमवार को नकारात्मक दायरे में बंद हुए।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, “कल, भारतीय बाजार ‘ट्रम्प टैरिफ युद्ध’ से उपजे भू-राजनीतिक जोखिमों के कारण अच्छे केंद्रीय बजट से उत्पन्न आशावाद को आत्मसात करने के लिए संघर्ष कर रहा था। हालांकि, भारत एक कमजोर वैश्विक बाजार में बेहतर प्रदर्शन कर सकता है, और वैश्विक भावना में सुधार के कारण घरेलू इक्विटी में तेज उछाल आया है।”
कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.05 प्रतिशत गिरकर 75.16 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 3,958.37 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची।

बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को 319.22 अंक या 0.41 प्रतिशत गिरकर 77,186.74 अंक पर बंद हुआ था, जिससे बाजार में पांच दिन की तेजी थम गई थी। निफ्टी 121.10 अंक या 0.52 प्रतिशत गिरकर 23,361.05 अंक पर बंद हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *