ध्यान फाउंडेशन : कामरूप जिले में गौशाला विकास के लिए शिलान्यास समारोह आयोजित

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I गुवाहाटी के निकट दादरा हाजो में ध्यान गौ सेवा परिवार द्वारा आयोजित एक विशेष समारोह में जिला आयुक्त देबा कुमार मिश्रा ने नई चारदीवारी और नाले पर पुल के निर्माण का शिलान्यास किया। इस अवसर पर जिला विकास आयुक्त सुशांत दत्ता और पीडब्ल्यूडी विभाग के इंजीनियर शांतनु नाथ भी उपस्थित थे।

ध्यान फाउंडेशन गौशाला की 20 बीघा भूमि, जिसे असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा द्वारा आवंटित किया गया था, बाढ़ के दौरान ब्रह्मपुत्र नदी के पानी से प्रभावित होती है। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए चारदीवारी निर्माण और भूमि की ऊंचाई बढ़ाने की योजना बनाई गई है।

देबा कुमार मिश्रा ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए गौशाला की गतिविधियों पर प्रकाश डाला और शिलान्यास कार्यक्रम पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने गौशाला का दौरा कर वहां की गायों को खेर और गुड़ खिलाया।

बैठक का संचालन पूर्णिमा बोंगजांग और गायत्री कपूर ने किया, जबकि पदाधिकारियों का स्वागत बाल किशन गोयल, दया राम शर्मा, शरद भजनका, संजय कालिका, और देबदास सिन्हा ने किया। अंत में रवि सुरेका ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

वरिष्ठ सदस्य अशोक थर्ड ने गौशाला से जुड़ी समस्याओं को सामने रखा और प्रशासन से आवश्यक सहयोग की मांग की।

गौ सेवा परिवार के अध्यक्ष अजय पोद्दार ने गौशाला के विस्तार की जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही 5000 वर्ग फीट का नया गौशाला, बीमार गायों के लिए हॉल, रसोई कक्ष, शौचालय ब्लॉक और चारा स्टॉक प्लेटफॉर्म का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

कार्यक्रम में उपस्थित पीडब्ल्यूडी ठेकेदार देबोजीत बोरा ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता और समय पर पूर्णता की प्रतिबद्धता जताई।

गौशाला के निकट स्थित दादरा गांव के निवासी सुभम शर्मा, करुणा कांत दास, और सत्य भराली भी समारोह में सम्मिलित हुए।

उल्लेखनीय है कि ध्यान फाउंडेशन गुवाहाटी गौशाला वर्तमान में 1000 गौवंश की देखभाल कर रही है, जिनमें मुख्य रूप से नंदी और दूध न देने वाली गायें शामिल हैं, जिन्हें पुलिस और बीएसएफ ने तस्करों से बचाया है। ध्यान फाउंडेशन अपने देशभर में स्थित 45 से अधिक गौशालाओं में 70,000 से अधिक गौवंश की सेवा कर रहा है, जिनमें से चार गौशालाएं असम में स्थित हैं। बीएसएफ के अनुसार, ध्यान फाउंडेशन पशु तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई में सहयोग देने वाला एकमात्र संगठन है।

यह जानकारी ध्यान गौ सेवा परिवार, गुवाहाटी के अध्यक्ष अजय पोद्दार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *