हथकड़ी लगाकर ही लोगों को ट्रंप ने अमेरिका से किया था बाहर, अमेरिका से लौटे भारतीयों पर विदेश मंत्री जयशंकर का आया बड़ा बयान

थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली l अवैध भारतीय प्रवासियों को अमेरिका से निर्वासित करने के अमानवीय तरीके पर संसद में विपक्ष के जोरदार विरोध के बीच, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा को बताया कि प्रतिबंधों का इस्तेमाल अमेरिका की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का हिस्सा था। कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल सहित कई विपक्षी सांसदों ने भारतीय निर्वासित लोगों की दुर्दशा को उजागर करने के लिए संसद परिसर में हथकड़ी पहनकर विरोध प्रदर्शन किया। राज्यसभा में बोलते हुए, जयशंकर ने विपक्ष को आश्वासन दिया कि भारत यह सुनिश्चित करने के लिए डोनाल्ड ट्रम्प प्रशासन से बातचीत कर रहा है कि लौटने वाले निर्वासित लोगों के साथ किसी भी तरह से दुर्व्यवहार न किया जाए। इस बात की पुष्टि करते हुए कि पुरुष निर्वासितों को हथकड़ी लगाई गई थी और जंजीरों से बांध दिया गया था। जयशंकर ने कहा कि महिलाओं और बच्चों को बांधकर नहीं रखा गया था।

जयशंकर ने कहा कि 2012 से लागू स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) के तहत डिपोर्ट किए जा रहे लोगों को फ्लाइट में लोगों को फ्लाइट में बांधकर ले जाया जाता है। अमेरिका द्वारा निर्वासन का आयोजन और कार्यान्वयन आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) द्वारा किया जाता है। विमान द्वारा निर्वासन के लिए एसओपी, 2012 से प्रभावी, संयम के उपयोग का प्रावधान करता है। हमें आईसीई द्वारा सूचित किया गया है कि डिपोर्टेशन के दौरान रिस्ट्रेंट (बांधकर रखने) में नहीं रखा जाता।

बता दें कि अमेरिका का एक सैन्य विमान 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर बुधवार दोपहर अमृतसर स्थित श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। निर्वासित लोगों में से 30 पंजाब से, 33-33 हरियाणा और गुजरात से, तीन-तीन महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से तथा दो चंडीगढ़ से हैं। निर्वासित किये गये लोगों में 19 महिलाएं और चार वर्षीय एक लड़का, पांच व सात वर्षीय दो लड़कियों सहित 13 नाबालिग शामिल हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्यापक वार्ता के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वाशिंगटन यात्रा से कुछ ही दिन पहले यह कार्रवाई हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *