आगामी 12 को धूमधाम से मनाई जाएगी श्रीश्री 1008 परमहंस बाबा परमानन्दजी महाराज की 73वीं पुण्यतिथि

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी I श्रीश्री 1008 परमहंस बाबा परमानन्दजी महाराज की 73वीं पुण्यतिथि आगामी 12 फरवरी 2025 (माघ शुक्ल पूर्णिमा, बुधवार) को श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाई जाएगी। यह आयोजन श्री विनायक एन्क्लेव, आठगांव, वीणापाणि (ICICI बैंक के सामने) स्थित राजेन्द्र कुमार उपाध्याय के आवास पर किया जाएगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ सायं 7:05 बजे बाबा साहब के दर्शन, पूजा, महाआरती एवं प्रार्थना स्तुति से होगा। इसके बाद रात 7:30 बजे प्रसिद्ध “रंगीला राजस्थान” एवं “होली टोली” द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा, जिसमें होली की धमाल और रस भरे होली के गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी।
रात्रि 8:00 बजे से बाबा साहब के पुण्य स्मरण में महाप्रसाद भंडारा आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी भक्तगण प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त करेंगे। इसके बाद रात्रि 10:00 बजे से स्थानीय कलाकारों द्वारा भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी, जो इस आयोजन को और भी भक्तिमय बना देगी।
आयोजकों ने सभी श्रद्धालु भक्तों से अनुरोध किया है कि वे इस पावन अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पधारकर बाबा साहब की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करें और धार्मिक अनुष्ठान में सम्मिलित होकर पुण्य के भागीदार बनें।