असम में गैरकानूनी धर्मांतरण का भंडाफोड़… कनाडाई नागरिक को भारत से भेजा गया अपने देश

थर्ड आई न्यूज
नई दिल्ली. असम के जोरहाट जिले में धर्मांतरण (प्रोसेलिटाइजेशन) गतिविधियों में शामिल पाए गए एक कनाडाई नागरिक को भारत से निर्वासित कर दिया गया. शुक्रवार को उसे नई दिल्ली से वापस कनाडा भेज दिया गया. पुलिस का कहना है कि कनाडाई नागरिक को अब उसके देश भेज दिया गया है और वह अब भारत में प्रवेश नहीं कर सकेगा.
जोरहाट के पुलिस अधीक्षक (SP) श्वेतांक मिश्रा के मुताबिक, यह कनाडाई नागरिक वर्ष 2021 से जोरहाट जिले में लगातार आ रहा था. हालांकि, इस वर्ष 17 जनवरी को उसका वीजा समाप्त हो गया था. इसके बाद उसने वीजा नवीनीकरण (रिन्युअल) के लिए आवेदन किया, लेकिन जांच के दौरान यह सामने आया कि वह जिले में धर्मांतरण से जुड़ी गतिविधियों में लिप्त था.
FRRO ने ‘लीव इंडिया नोटिस’ जारी किया, जिसे जोरहाट पुलिस द्वारा संबंधित कनाडाई नागरिक को सौंप दिया गया. नोटिस जारी होने के बाद जोरहाट पुलिस ने उसे कोलकाता के FRRO अधिकारियों को सौंप दिया.
भारत में वीजा नियमों का उल्लंघन बना वजह :
इसके बाद उसे नई दिल्ली से कनाडा के लिए भेज दिया गया. SP श्वेतांक मिश्रा ने पुष्टि की कि कनाडाई नागरिक को अब उसके देश भेज दिया गया है और वह अब भारत में प्रवेश नहीं कर सकेगा. भारत में विदेशी नागरिकों के लिए वीजा नियम बेहद सख्त हैं. किसी भी विदेशी नागरिक को धार्मिक प्रचार या धर्मांतरण जैसी गतिविधियों में संलिप्त होने की अनुमति नहीं होती है. खासकर जब उन्होंने वीजा आवेदन में इन उद्देश्यों का उल्लेख न किया हो.