Assam: असम के सीएम हिमंत विश्व शर्मा ने मुकेश और अनंत अंबानी की मुलाकात, सदगुरु जग्गी वासुदेव से भी की भेंट

थर्ड आई न्यूज
नई दिल्ली l असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने ट्वीट कर जानकारी साझा है कि उन्होंने, ‘कल मुकेशभाई अंबानी और अनंत अंबानी के साथ बहुत अच्छी मुलाकात हुई और मैं उनके समय की सराहना करता हूं। हमने असम को इंडस्ट्री 4.0 के लिए भारत के अगले केंद्र के रूप में स्थापित करने पर गहन चर्चा की और इस परिवर्तनकारी यात्रा में रिलायंस हमारे साथ किस तरह से सहयोग कर सकता है, इस पर विचार किया।’
सदगुरु जग्गी वासुदेव से भी की भेंट :
हिमंत विश्व शर्मा ने एक दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘श्री सद्गुरु जग्गी वासुदेव जी से मिलना हमेशा एक गहन समृद्ध अनुभव होता है। उनकी बुद्धिमत्ता, आध्यात्मिक मामलों पर स्पष्टता और जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण वास्तव में प्रेरणादायक हैं। आज सुबह उनसे मिलकर खुशी हुई।’