नगांव में श्री श्याम परिवार का भव्य दो दिवसीय आयोजन, सज गया दरबार, बहेगी फाल्गुनी बयार

थर्ड आई न्यूज

नगांव से डिंपल शर्मा

श्री श्याम परिवार, नगांव द्वारा आयोजित पंचम श्याम संकीर्तन (वार्षिक उत्सव एवं फाल्गुन महोत्सव) का भव्य दो दिवसीय आयोजन 15 व 16 फरवरी को होने जा रहा है, जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। भक्त राहुल भजनका और नितेश खेड़िया ने जानकारी दी कि इस आयोजन को खास बनाने के लिए सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

पहले दिन (15 फरवरी) का कार्यक्रम :
पहले दिन दोपहर 2:30 बजे बाबा श्री श्याम के परम भक्त एवं पुजारी हरीश शर्मा के सानिध्य में बाबा के शीश का आगमन होगा। इसके बाद चूरू के पाठ वाचक मेहुल शर्मा बाबा के जीवन वृतांत पर कथा प्रस्तुत करेंगे। पहली बार नगांव में अखंड ज्योति पाठ नृत्य नाटिका के साथ संपन्न होगा, जिसकी प्रस्तुति कोलकाता के तूलिका नृत्य नाटिका ग्रुप द्वारा दी जाएगी।

दूसरे दिन (16 फरवरी) का कार्यक्रम
दूसरे दिन बाबा श्याम के दरबार में सुप्रसिद्ध भजन गायक नंदकिशोर शर्मा (नंदू जी महाराज, अहमदाबाद), भजन गायिका रजनी राजस्थानी (जयपुर), और टाटानगर के भजन गायक अनुभव अग्रवाल अपनी भजन संध्या से भक्ति रसधारा बहाएंगे। इन कलाकारों की जुगलबंदी कार्यक्रम की भव्यता को और बढ़ाएगी।

विशेष आकर्षण :
आयोजन स्थल सेठ मेघराज अग्रवाल स्मृति भवन को भव्य रूप से सजाया गया है। इस दो दिवसीय महोत्सव में भजन-कीर्तन के साथ-साथ बाबा का मनमोहक दरबार, दिव्यज्योति प्रज्वलन, मोरछड़ी का झाड़ा, श्याम रसोई, इत्र वर्षा, और छप्पन भोग जैसी विशेष प्रस्तुतियां रहेंगी।

निशान यात्रा :
16 फरवरी की सुबह 8:15 बजे श्री दुर्गा मंदिर से निशान यात्रा निकाली जाएगी, जो सेठ मेघराज अग्रवाल स्मृति भवन में बाबा श्याम के चरणों में समर्पित होगी। इस निशान यात्रा के लिए भक्त मदन मुरारी बजाज, संजय पोद्दार, मुकेश पोद्दार, हेमंत अग्रवाल, सुनीता भजनका और डिंपल शर्मा से संपर्क किया जा सकता है।

श्री श्याम भक्तों के लिए यह आयोजन भक्तिरस और श्रद्धा से ओतप्रोत रहेगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *