Sensex Closing Bell: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बाद फिर लाल निशान पर क्लोजिंग, सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट

थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली I घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को एक बार फिर उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद लाल निशान पर क्लोजिंग हुई। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 28.21 अंक गिरकर 75,939.18 पर पहुंच गया। दूसर ओर, निफ्टी 12.40 अंक गिरकर 22,932.90 पर बंद हुआ I

बुधवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद प्रमुख बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 28.21 अंक या 0.04 प्रतिशत गिरकर 75,939.18 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में यह 757.2 अंक के उतार-चढ़ाव के साथ 76,338.58 के उच्चतम और 75,581.38 के निम्नतम स्तर पर पहुंचा। एनएसई निफ्टी 12.40 अंक अथवा 0.05 प्रतिशत गिरकर 22,932.90 अंक पर आ गया।

टीसीएस और इंफोसिस के शेयरों में दो फीसदी से अधिक की गिरावट :
सेंसेक्स में शामिल टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और इंफोसिस में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई। हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, सन फार्मा, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टेक महिंद्रा भी पिछड़ गए। लाभ कमाने वाले शेयरों में ज़ोमैटो का शेयर करीब 5 प्रतिशत चढ़ा। लार्सन एंड टूब्रो, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक भी लाभ कमाने वाले शेयरों में शामिल रहे।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, “एफआईआई प्रवाह में उलटफेर ने बाजार की गतिशीलता को प्रभावित किया है; हालांकि, इस प्रवृत्ति का स्थायित्व अनिश्चित बना हुआ है। अमेरिकी टैरिफ और ब्याज दरों में कटौती में देरी की चिंताओं के बावजूद, बाजार की धारणा भारत की तीसरी तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि के बारे में आशावादी बनी हुई है।”

एशियाई बाजारों में सियोल और शंघाई सकारात्मक दायरे में बंद हुए जबकि टोक्यो और हांगकांग में गिरावट रही। यूरोपीय बाजार अधिकतर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। मंगलवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक दायरे में बंद हुए।

आईटी शेयरों में बिकवाली के कारण बाजार थोड़े नकारात्मक रुझान के साथ बंद हुआ। व्यापक बाजारों में काफी आशावाद देखा गया क्योंकि हाल की बिकवाली के बाद मिड और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी आई।
एफआईआई की बढ़ती बिकवाली और रुपये में गिरावट से बाजार में अनिश्चितता
मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा, “एफआईआई की बढ़ती बिकवाली, रुपये में गिरावट और चल रहे टैरिफ युद्ध को लेकर अनिश्चितता के बावजूद बैंकिंग, ऑटोमोबाइल, दूरसंचार, धातु जैसे हाल में पिटे क्षेत्रों के शेयरों में अच्छी खासी खरीदारी हुई।”

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को लगातार बिकवाली के बाद खरीदारी की। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, उन्होंने 4,786.56 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 2.41 प्रतिशत तथा मिडकैप सूचकांक 1.30 प्रतिशत चढ़ा।

रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) अजीत मिश्रा ने कहा, “बाजार अस्थिर रहा और लगभग अपरिवर्तित बंद हुआ, जिससे मौजूदा समेकन चरण जारी रहा। सूचकांक में जारी अनिर्णय की स्थिति प्रतिभागियों को चिंतित कर रही है।” वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.65 प्रतिशत बढ़कर 76.33 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। मंगलवार को दिनभर की सुस्ती के बाद सेंसेक्स 29.47 अंक या 0.04 प्रतिशत गिरकर 75,967.39 पर बंद हुआ था। निफ्टी 14.20 अंक या 0.06 प्रतिशत गिरकर 22,945.30 पर बंद हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *