महाकुंभ पर विपक्षी बयानों पर भाजपा प्रोफेशनल प्रकोष्ठ का पलटवार

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के असम प्रदेश प्रोफेशनल प्रकोष्ठ के संयोजक प्रदीप नाहटा ने विपक्षी नेताओं द्वारा महाकुंभ को लेकर दिए गए नकारात्मक बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने विपक्षी नेता लालू यादव द्वारा महाकुंभ को “फिजूल” बताने और ममता बनर्जी द्वारा इसे “महा मृत्यु ” का कारण कहने को हिंदू आस्था का अपमान बताया है।
प्रदीप नाहटा ने कहा, “महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। विपक्षी नेताओं की ऐसी सोच उनकी संकीर्ण मानसिकता को दर्शाती है।” उन्होंने आगे कहा कि लालू यादव के बयान से स्पष्ट है कि वे भारत की आस्था और परंपराओं के महत्व को नहीं समझते।
भाजपा नेता ने विश्वास जताया कि जनता इन बयानों को गंभीरता से लेगी और इसका असर आगामी बिहार और बंगाल के चुनावों में विपक्ष को भुगतना पड़ेगा। उन्होंने विपक्ष से आग्रह किया कि वे अपनी राजनीति के लिए धार्मिक आयोजनों को निशाना न बनाएं और देश की सांस्कृतिक एकता को बनाए रखने में मदद करें I