आरंभ एडुवेंचर व लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी अनमोल ने दी मैट्रिक के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी. गुणवत्ता युक्त शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए महानगर के उभरते शिक्षा संस्थान आरंभ एडुवेंचर ने लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी अनमोल के सहयोग से मैट्रिक की परीक्षा दे रहे छात्रों को एक महीने से ज्यादा निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध करवाई. लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी अनमोल के अध्यक्ष लायन पवन अग्रवाल ने बताया कि उक्त कोचिंग क्लास का आयोजन महानगर के नारायण नगर स्थित बीएमबीबी कॉलेज में किया गया था. वहीं क्लब के सचिव लायन हर्ष अग्रवाल ने बीएमबीबी कॉलेज के प्रबंधन विशेष कर देबू सर को कोचिंग के लिए जगह उपलब्ध कराने पर धन्यवाद दिया.

उल्लेखनीय है कि जनवरी के पहले सप्ताह शुरू हुई उक्त कोचिंग का नतून फटासील हायर सेकेंडरी स्कूल, बंगाली हायर सेकेंडरी स्कूल, कामरूप अकैडमी, सोनाराम हायर सेकेंडरी स्कूल, एलओजी हिंदी हाई स्कूल तथा विष्णुपुर के इलाईट स्कूल के छात्रों ने लाभ उठाया था. क्लब के कोषाध्यक्ष लायन रवि चौधरी ने बताया कि कोचिंग में मुख्य रूप से अंग्रेजी ग्रामर, गणित और विज्ञान की क्लासेस ली गई. उन्होंने इस प्रकल्प को सफल बनाने में आरंभ एडुवेंचर के सौरभ बोथरा तथा शिक्षक राजकुमार अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, पंकज मिश्रा एवं रूमा सरकार को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. उल्लेखनीय है कि इस सारे प्रकल्प की योजना लायन पंकज पोद्दार (FVDG, Dist 322G)और आरंभ एडुवेंचर ने मिलकर तैयार की थी. पोद्दार ने बताया कि गुणवत्ता युक्त सर्व सुलभ शिक्षा के क्षेत्र में उनका क्लब भविष्य में गंभीर पहल करने जा रहा है. इसके तहत आने वाले वर्षों में अधिक से अधिक बच्चों और शिक्षकों को जोड़कर निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था करवाई जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *