श्री गौहाटी गौशाला ने मनाया 110वां स्थापना दिवस, संस्था के आधारभूत ढांचे को विकसित करने का लिया संकल्प

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी, 23 फरवरी। मारवाड़ी समाज की प्रतिष्ठित संस्था श्री गौहाटी गौशाला ने आज अपने गौरवशाली 110वें स्थापना दिवस को आठगांव गौशाला परिसर में पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत ट्रस्टी चेयरमैन कैलाश लोहिया, ट्रस्टी इंचार्ज डॉ. अशोक धानुका और अध्यक्ष रमेश गोयनका द्वारा सहयोगी पदाधिकारियों के साथ मिलकर झंडोत्तोलन के साथ हुई। इसके पश्चात सभी पदाधिकारियों ने परंपरा अनुसार गौमाता की विधिवत पूजा कर उन्हें गुड़, घास व चाप्पड़ खिलाया।

इस शुभ अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को स्थापना दिवस की बधाई दी और अपने पूर्वजों द्वारा स्थापित इस संस्था की बेहतरी के लिए समर्पित भाव से कार्य करते रहने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान श्री गौहाटी गौशाला का आधिकारिक फेसबुक पेज (Shree Gauhati Gaushala) भी लॉन्च किया गया, जहां गौशाला से जुड़ी गतिविधियों और आवश्यक सूचनाओं को नियमित रूप से साझा किया जाएगा।

कार्यक्रम के उपरांत कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष रमेश गोयनका ने कहा कि भविष्य में गौ संरक्षण एवं संवर्धन के साथ-साथ गौशाला के आधारभूत ढांचे के विकास को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने नई कार्यकारिणी के युवा सदस्यों के सहयोग से गौमाता के कल्याण के लिए विशेष प्रयास करने की प्रतिबद्धता जताई। इसके अलावा, उन्होंने दुग्ध वितरण प्रणाली के आधुनिकीकरण की योजना पर कार्य जारी रखने की भी बात कही।

समारोह में ट्रस्टी व महामंत्री आर.एस. जोशी, ट्रस्टी प्रदीप भड़ेच, शरत जैन, कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार जालान, संयुक्त मंत्री रमेश चांडक, कार्यकारिणी सदस्य समित सराफ, सूरज सिंघानिया, अमित जैन, विवेक सांगानेरिया, अरुण अग्रवाल, विजय सांगानेरिया, माखनलाल अग्रवाल, विजय कुमार हरलालका, शिव प्रसाद भीमसरिया, दीपक मित्तल सहित उप संयोजक समिति के सदस्य प्रभास पोद्दार, गौरव गोयल आदि ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *