श्री हनुमान जन्मोत्सव ट्रस्ट की सभा आयोजित, 8 मार्च को होगा नई कार्यकारिणी का गठन

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी, 3 मार्च । श्री हनुमान जन्मोत्सव ट्रस्ट, गल्ला पट्टी, गुवाहाटी की एक महत्वपूर्ण सभा सोमवार को अपराह्न 4 बजे आठगांव स्थित श्री गौहाटी गौशाला परिसर में आयोजित की गई। सभा की अध्यक्षता ट्रस्ट के चेयरमैन कैलाश चन्द लोहिया ने की। इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 12 अप्रैल (शनिवार) को श्री हनुमान जन्मोत्सव का भव्य आयोजन फैंसी बाजार के टी. आर. फूकन रोड स्थित गल्ला पट्टी के श्री हनुमान मंदिर में हर्षोल्लास और धूमधाम से किया जाएगा।
महोत्सव के विभिन्न कार्यक्रमों को सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए नई कार्यकारिणी समिति एवं पदाधिकारियों का चयन किया जाएगा। इसके लिए 8 मार्च (शनिवार) को शाम 4 बजे फैंसी बाजार के एसआरसीबी रोड स्थित श्री सांगानेरिया धर्मशाला में एक विशेष सभा आयोजित होगी। इस सभा की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए रामपाल सीकरिया, दिनदयाल सिवोटीया एवं जयप्रकाश गोयनका को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि श्री हनुमान जन्मोत्सव को हर वर्ष की भांति पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस बैठक में चेयरमैन कैलाश चन्द लोहिया के अलावा, ट्रस्टी इंचार्ज डॉ. अशोक कुमार धानुका, ललित कुमार धानुका, सुनील अजितसरिया और शैलेन्द्र कुमार शर्मा समेत अन्य ट्रस्टियों ने भी भाग लिया।