असम ज्वेलरी एक्सपो में सांवरमल सोनी को मिला ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड’
थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी। मणिराम देवान ट्रेड सेंटर, बेतकुची में आयोजित असम ज्वेलरी एक्सपो के दौरान प्रतिष्ठित आभूषण कारोबारी सांवरमल सोनी को ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। केएनसी द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय एक्सपो में असम समेत पूरे पूर्वोत्तर के आभूषण कारोबारियों ने भाग लिया।
सम्मान समारोह के दौरान फैंसी बाजार स्थित बजरंगबली मार्केट के केके ज्वेलर्स के प्रमुख सांवरमल सोनी को फुलाम गमछा, जापी, सराई और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गुवाहाटी सहित पूर्वोत्तर के कई प्रमुख आभूषण व्यवसायी उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि वयोवृद्ध सांवरमल सोनी 1962 से आभूषण व्यवसाय से जुड़े हुए हैं और उनके पुत्र सुरेश सोनी व सुरेंद्र सोनी भी इस विरासत को आगे बढ़ाने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।


alt="Header Advertisement"
class="header-ad-image">