श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति की नई कमिटी गठित, शैलेंद्र शर्मा अध्यक्ष व नवल मोर बने मंत्री

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी । आगामी 12 अप्रैल को आयोजित होने वाले श्री हनुमान जन्मोत्सव के भव्य आयोजन की तैयारी के लिए श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति की नई कमिटी का गठन शनिवार को फैंसी बाजार के टीआर फूकन रोड स्थित गल्लापट्टी श्री हनुमान मंदिर में किया गया।
समिति के गठन के लिए श्री हनुमान जन्मोत्सव ट्रस्ट द्वारा पर्यवेक्षक के रूप में ट्रस्टी रामपाल सिकरिया, दीनदयाल सिवोटिया और जयप्रकाश गोयनका को नियुक्त किया गया था। इनकी उपस्थिति में फैंसी बाजार स्थित सांगानेरिया धर्मशाला में दानदाताओं की एक सभा आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता ट्रस्टी लोकनाथ मोर ने की। इस अवसर पर ट्रस्टी ललित धानुका, शैलेंद्र शर्मा और आदर्श शर्मा (बाबली) भी उपस्थित रहे।
सभा में निर्णय लिया गया कि श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति के वर्ष 2025 के लिए एक बार फिर शैलेंद्र शर्मा को अध्यक्ष चुना जाएगा। इसके अलावा, संजय मोर और संजय सुरेका को उपाध्यक्ष, नवल किशोर मोर को सचिव तथा कृष्ण कुमार लोहिया को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
सभा के दौरान ट्रस्ट की ओर से नवगठित समिति को महोत्सव के सफल आयोजन के लिए विभिन्न सुझाव भी दिए गए। उल्लेखनीय है कि रविवार, दिन के 11:30 बजे सांगानेरिया धर्मशाला में समिति के पदाधिकारियों द्वारा पूर्ण कार्यकारिणी समिति के गठन हेतु एक और सभा आयोजित की जाएगी।