मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित निःशुल्क कृत्रिम अंग और कैलिपर शिविर का सफल समापन

थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी I गुवाहाटी में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित निःशुल्क कृत्रिम अंग और कैलिपर शिविर का समापन 9 मार्च 2025 को हुआ। यह तीन दिवसीय शिविर मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर, कामाख्या शाखा, गुवाहाटी समृद्धि, प्रोफेशनल, अमृत, अमृत उदय, प्रगति, उदय, बेलतोला शिखर, एवं शिवसागर प्रगति शाखाओं द्वारा जस्टिस बी.एल. हंसारिया फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किया गया था। शिविर का आयोजन हरियाणा भवन, नारायणनगर, गुवाहाटी में हुआ।
समापन समारोह में प्राग न्यूज़ के प्रधान संपादक प्रशांत राजगुरु मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, जबकि एनसीएससी-डीए के सहायक निदेशक अरविंद के. रामटेके और पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष रितेश खटेर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। मंच संचालन युवा शेखर जाजोदिया (गुवाहाटी ग्रेटर शाखा) और बबीता अग्रवाल (गुवाहाटी अमृत शाखा) ने किया।
जस्टिस बी.एल. हंसारिया फाउंडेशन की ओर से विजय जी हंसारिया ने ऑनलाइन माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जबकि फाउंडेशन के करीबी सहयोगी अधिवक्ता मृणाल चौधरी और डॉ. बिमल बैश्य ने समारोह में उपस्थित होकर लाभार्थियों को सम्मानित किया।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, कृत्रिम अंग प्राप्त करने वाले लाभार्थियों के साथ उपस्थित महिलाओं को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
शिविर के मुख्य बिंदु:
• 65 कृत्रिम अंग और कैलिपर वितरित किए गए, जिससे लाभार्थियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया।
• विशेषज्ञों का योगदान: पांडे जी और उनकी टीम के डॉक्टरों और तकनीशियनों ने कृत्रिम अंग और कैलिपर प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
• सफल आयोजन: शिविर को पूरे समर्पण और कुशलता से संपन्न किया गया।
जनसंपर्क सचिव विकाश माहेश्वरी, अरुणा अग्रवाल, और अवकाश जैन ने संयुक्त रूप से यह जानकारी दी I