श्री श्याम सत्संग मंडल का 56वां फाल्गुन उत्सव धूमधाम से संपन्न

थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी I श्री श्याम सत्संग मंडल के तत्वावधान में आयोजित खाटू नरेश श्री श्याम प्रभु का 56वां वार्षिक फाल्गुन महोत्सव भक्तिमय वातावरण में भव्य रूप से संपन्न हुआ। सोमवार से आरंभ हुआ यह दो दिवसीय गौरवशाली आयोजन मंगलवार को महाआरती एवं भंडारे के साथ श्रद्धा और उत्साह के चरम पर पहुंचकर पूर्ण हुआ।
भजन-कीर्तन में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब :
फैंसी बाजार के एमएस रोड स्थित साधना मंदिर प्रांगण में महोत्सव के दूसरे दिन प्रातःकाल भजन-कीर्तन के संगीतमय अनुष्ठान में भक्तों की अपार भीड़ उमड़ पड़ी। श्याम भक्तों ने भजनों की मधुर ध्वनि में खोकर श्रद्धा भाव से प्रभु का गुणगान किया।
महाआरती और सवामणि प्रसाद का आयोजन :
दोपहर में, भक्तों की विशाल उपस्थिति में महाआरती का आयोजन हुआ, जिसके पश्चात श्याम प्रभु को सवामणि का भोग अर्पित किया गया। इस दिव्य प्रसाद को बाद में श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया गया, जिससे वातावरण भक्तिमय उल्लास से भर उठा।
विशाल भंडारे में भक्तों ने पाया पुण्य लाभ :
समिति की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें अनेक भक्तों ने श्रद्धा भाव से प्रसाद ग्रहण किया। यह आयोजन समर्पण, सेवा और आध्यात्मिक एकता का अनूठा प्रतीक बन गया।
विराट शोभायात्रा की परंपरा का सूक्ष्म निर्वहन :
प्रशासन की अनुमति न मिलने के कारण विराट शोभायात्रा का आयोजन रद्द करना पड़ा। नियमों का सम्मान करते हुए, श्याम प्रभु के शीश विग्रह को फूलों से सुसज्जित वाहन में विराजमान कर नगर भ्रमण कराया गया। यह शोभायात्रा गलापट्टी स्थित पंचायती ठाकुरबाड़ी में संपन्न हुई, जहां भक्तों ने श्रद्धा पूर्वक प्रभु के दर्शन किए।
समिति के सहयोग और भक्तों की सराहना :
दो दिवसीय श्री श्याम जयंती महोत्सव की सफलता में श्री श्याम सत्संग मंडल के सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा। भक्तों ने समिति द्वारा की गई उत्कृष्ट व्यवस्थाओं की भूरि-भूरि प्रशंसा की और इस दिव्य आयोजन में तन-मन से शामिल होकर प्रभु श्री श्याम की कृपा का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस भव्य उत्सव ने भक्तों के हृदय में श्रद्धा, भक्ति और आनंद की अविरल धारा प्रवाहित कर दी, जिससे सम्पूर्ण वातावरण श्याम मय हो उठा।