नूनमाटी श्री श्याम मंदिर में भव्य संकीर्तन महोत्सव, श्रद्धा और भक्ति का सागर उमड़ा

थर्ड आई न्यूज़

गुवाहाटी I नूनमाटी स्थित इंडिया कार्बन परिसर में श्री श्याम मित्र मंडल समिति के तत्वावधान में वार्षिक श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव भव्य श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। खाटू नरेश श्री श्याम प्रभु के इस दिव्य उत्सव में दिनभर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ता रहा, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा।

मंदिर परिसर में भव्य सजावट और अलौकिक श्रृंगार :
इस पावन अवसर पर मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे फूलों से भव्य रूप से सजाया गया, और श्री श्याम प्रभु का अलौकिक श्रृंगार कर उन्हें दिव्य आभा से सुशोभित किया गया। मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं पर इत्र की सुगंधिमय वर्षा की गई, जिससे भक्तगण प्रभु भक्ति के अद्भुत अनुभव में डूब गए।

भजन-कीर्तन से भक्तिमय समा :
सुबह पूजा-अर्चना और महाआरती के साथ इस महोत्सव का शुभारंभ हुआ। प्रातः 11 बजे से भजन-कीर्तन का दिव्य आयोजन प्रारंभ हुआ, जिसमें देशभर के ख्याति प्राप्त भजन गायक अपनी प्रस्तुति देने पहुंचे।
• कोलकाता से नितेश शर्मा (गोलू) एवं गुवाहाटी से उज्ज्वल मोर सहित कई स्थानीय भजन गायकों ने अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भक्ति में सराबोर कर दिया।
• संतु एंड ग्रुप के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत नृत्य नाटिका ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया, जिससे वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर उठा।

सवामणी और छप्पन भोग का भव्य आयोजन :
श्याम प्रभु के दरबार में सवामणी एवं छप्पन भोग अर्पित किए गए, जिसे बाद में श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद रूप में वितरित किया गया। महोत्सव के उपलक्ष्य में विशाल अमृत भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।

समिति का समर्पित योगदान :
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में राजेन मुरारका, संतोष अग्रवाल, अजय मुरारका, विकास मुरारका, राजकुमार अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, सेदुराम अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, नारंगी के रमेश अग्रवाल एवं मां बगला सेवा समिति सहित सभी सदस्यों का अमूल्य योगदान रहा।

श्रद्धा और भक्ति का महापर्व :
यह वार्षिक संकीर्तन महोत्सव श्रद्धालुओं के लिए भक्ति, प्रेम और समर्पण का अद्वितीय संगम बना, जिसमें प्रभु श्री श्याम की अपार कृपा की अनुभूति हुई। संपूर्ण वातावरण “श्याम मय” हो उठा, और श्रद्धालु प्रभु के दिव्य सान्निध्य का आनंद लेते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *