गौशाला के श्री राधाकृष्ण मंदिर में बारस पर दिव्य श्रृंगार, भक्तों ने की आराधना

थर्ड आई न्यूज़

गुवाहाटी I आठगांव स्थित श्री गोहाटी गौशाला परिसर में नवनिर्मित श्री राधाकृष्ण मंदिर में श्याम जी की बारस के पावन अवसर पर भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस शुभ अवसर पर श्री राधाकृष्ण विग्रह का दिव्य एवं अलौकिक श्रृंगार किया गया, जिससे मंदिर परिसर भक्तिमय आभा से आलोकित हो उठा।

श्याम प्रभु का राजस्थानी परंपरा में श्रृंगार :
भक्तों के विशेष अनुरोध पर श्री कृष्ण को ठेठ राजस्थानी परंपरा के अनुरूप भव्य साफा पहनाया गया, जिससे उनकी मनमोहक छवि और भी अनुपम प्रतीत हुई। प्रभु के इस दिव्य स्वरूप के दर्शन हेतु दिनभर श्रद्धालु मंदिर में आते रहे और भक्ति भाव से शीश नवाते रहे।

छप्पन भोग का भव्य अर्पण :
इस पुण्य बेला पर भक्तों द्वारा श्री राधाकृष्ण को 56 भोग का प्रसाद अर्पित किया गया, जिसे बाद में श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद स्वरूप वितरित किया गया। इस भव्य आयोजन ने भक्तों की श्रद्धा और भक्ति को और अधिक प्रगाढ़ कर दिया।

सांध्यकालीन महाआरती में भक्तों का उमड़ा सैलाब :
शाम होते ही महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। भक्तों ने दीप प्रज्वलित कर धूप-दीप, मंत्रोच्चारण और भजन-कीर्तन के साथ राधाकृष्ण की आराधना की, जिससे वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो उठा।

इस विशेष श्रृंगार उत्सव ने श्रद्धालुओं के हृदय में आस्था और भक्ति की ज्योति प्रज्वलित कर दी, और पूरे दिन मंदिर में धर्म, श्रद्धा एवं आनंद की अविरल धारा बहती रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *