लायंस जिला 322 डी के गवर्नर बने नगांव के ललित कुमार कोठारी

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I मणिपुर की राजधानी इम्फाल में 8 और 9 मार्च को आयोजित लायंस जिला सम्मेलन में नगांव के ललित कुमार कोठारी को वर्ष 2025-26 के लिए लायंस जिला 322 डी का गवर्नर निर्वाचित किया गया। इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में पूर्वोत्तर के चार राज्यों से 670 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

अन्य पदों पर भी हुआ चयन :
इस चुनाव में दीमापुर से लायन डॉ. नीना दत्ता को प्रथम उप गवर्नर और गोलाघाट से लायन शंकर राउत को द्वितीय उप गवर्नर के रूप में निर्वाचित किया गया।

सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं में सक्रिय भूमिका :
ललित कुमार कोठारी नगांव की कई सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं से सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं। वे मारवाड़ी सम्मेलन, नगांव के शाखाध्यक्ष और वनबंधु परिषद के सचिव रह चुके हैं। इसके अलावा, वे असम साहित्य सभा, नगांव टेनिस क्लब, श्री श्री बटद्रवा थान परिचालन समिति और रेड क्रॉस के आजीवन सदस्य भी हैं।

नगांव में हुआ भव्य स्वागत :
लायंस क्लब ऑफ नगांव ग्रेटर में लायन ललित कुमार कोठारी और उनकी कोर कमेटी के सभी सदस्यों का भव्य स्वागत किया गया। उन्हें फुलम गमछा और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया, जिससे नगर में हर्ष और उत्साह का माहौल बन गया।

अमेरिका में होगा शपथ ग्रहण समारोह :
लायन ललित कुमार कोठारी आगामी जुलाई में अमेरिका के ऑरलैंडो में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में आधिकारिक रूप से पदभार ग्रहण करेंगे। इसके पश्चात वे लायंस जिला 322 डी के अंतर्गत मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और असम की 75 लायंस क्लबों का दायित्व संभालेंगे।

उनके नेतृत्व में लायंस क्लब 322 डी के सामाजिक और सेवा कार्यों को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *