धुबड़ी में “एक शाम खाटू वाले के नाम” – 28वां श्याम फाल्गुन महोत्सव धूमधाम से संपन्न, बाबा के भजनों में झूमे भक्त, चंग की टोली ने मचाया धमाल

थर्ड आई न्यूज

धुबड़ी से रविंद्र तोदी

धुबड़ी में “एक शाम खाटू वाले के नाम” के तहत 28वें वार्षिक श्याम फाल्गुन महोत्सव का भव्य आयोजन हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। फूलों की वर्षा और भक्ति रस में सराबोर भक्तों ने इस दिव्य आयोजन का भरपूर आनंद लिया।

निशान यात्रा और भव्य दरबार का आयोजन :
इस शुभ अवसर पर बाबा के आगमन और निशान यात्रा का आयोजन किया गया, जो शिल्पकार से प्रारंभ होकर शहर के नुनिया पट्टी स्थित आयोजन स्थल तक पहुंची। पूरे मार्ग में श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक बाबा का स्वागत किया। आयोजन स्थल को भव्य और आकर्षक तरीके से सजाया गया, जिससे वातावरण और अधिक भक्तिमय हो गया।

अलौकिक ज्योत दर्शन और भजन संध्या :
कार्यक्रम के दौरान खाटू नरेश श्याम बाबा की विधिवत पूजा-अर्चना और अलौकिक ज्योत दर्शन का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने श्रद्धा भाव से भाग लिया।

इसके पश्चात भजन संध्या का आयोजन हुआ, जहां ख्याति प्राप्त गायक कलाकारों ने अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से समां बांध दिया।

ललित गुलगुलिया, अमित काला, राहुल शर्मा और मोहित वर्मा ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी, जिससे श्रद्धालु देर रात तक भक्ति रस में झूमते रहे।

धुबड़ी चंग टोली ने भी इस अवसर पर राजस्थानी पारंपरिक लोकगीतों से माहौल में उल्लास और उमंग का संचार कर दिया।

भक्तों ने श्याम बाबा के साथ फूलों की होली खेली, जिससे वातावरण भक्तिमय आनंद से सराबोर हो गया।

रात्रिकालीन आरती और बाबा का खजाना वितरण :
देर रात बाबा की महाआरती का आयोजन किया गया, जिसके बाद श्रद्धालुओं के बीच बाबा का खजाना वितरित किया गया। इस दिव्य आयोजन ने भक्तों के हृदय को अपार शांति और आनंद से भर दिया।

महाप्रसाद और भव्य विसर्जन यात्रा :
महोत्सव के दूसरे दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने श्रद्धा पूर्वक महाप्रसाद ग्रहण किया।

दोपहर बाद गाजे-बाजे के साथ भव्य विसर्जन यात्रा निकाली गई, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होकर पंचुघाट पहुंची। वहां, महाबाहु ब्रह्मपुत्र के पवित्र जल में बाबा की प्रतिमा का विधिवत विसर्जन किया गया।

धुबड़ी का सबसे पुराना और प्रतिष्ठित आयोजन :
इस शुभ अवसर पर जाने-माने श्याम भक्त और आयोजनकर्ता मुरारी लाल शर्मा ने कहा,
“यह बाबा की असीम कृपा है कि दशकों से धुबड़ी में भक्तिभाव की यह लौ प्रज्ज्वलित है। सालभर भक्तों को इस आयोजन का बेसब्री से इंतजार रहता है।”

गौरतलब है कि धुबड़ी का यह श्याम फाल्गुन महोत्सव दशकों से निरंतर आयोजित होने वाला सबसे पुराना और प्रतिष्ठित धार्मिक आयोजन है, जो श्रद्धालुओं के बीच विशेष महत्व रखता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *