गुवाहाटी में धूमधाम से होगा होलिका दहन, विभिन्न स्थानों पर होंगे आयोजन, भदरिया तिवाड़ियों की होली अपराहन 2:30 बजे

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी में होलिका दहन को लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं। शहर के विभिन्न इलाकों में होलिका दहन के लिए समितियों द्वारा समय निर्धारित कर दिया गया है। इस वर्ष होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 13 मार्च की रात्रि 10:30 बजे के बाद से शुरू हो रहा है और कई स्थानों पर मध्य रात्रि तक यह अनुष्ठान जारी रहेगा।
होलिका दहन कार्यक्रम के प्रमुख स्थल और समय:
1. भदरिया तिवाडी – अपराह्न 2:30 बजे, एसआरसीबी रोड, भागीरथ टावर के सामने
2. नारायण नगर होलिका दहन समिति – रात्रि 10:37 पर, नारायण नगर पार्क
3. काला पहाड़ लाल गणेश सेवा समिति – रात्रि 11:00 बजे, न्यू पद्मश्री क्लब ग्राउंड, भैरव तल्ला, शुभम गार्डन के पीछे
4. दिसपुर होलिका उत्सव समिति – रात्रि 11:15 पर, गोपाल बोडो खेल मैदान, गणेश गुड़ी
5. लाचित नगर होलिका दहन समिति – रात्रि 11:30 पर, लाचित नगर महिला नामघर फील्ड
6. शुभम बिल्डवेल वेलफेयर सोसाइटी – रात्रि 11:30 पर, जू रोड स्थित शुभम बिल्डवेल
7. आठगांव नेहा अपार्टमेंट – रात्रि 11:30 बजे
8. शुभम ग्रीन सोसाइटी, लोखरा – रात्रि 11:35 पर, वीजीटींग पार्क
9. मारवाड़ी युवा मंच बेलतला शिखर शाखा
• रात्रि 11:40 पर, बेलतला स्कूल फील्ड, बेलतला बाजार
• रात्रि 11:45 पर, हिंदी स्कूल फील्ड, बकरापारा रोड, वशिष्ठ चाराली
10. शुभम एलिट कल्चरल कमेटी, गांधी बस्ती – रात्रि 11:45 पर, शुभम एलिट
11. पुरानी पट्टी होलिका दहन समिति – मध्य रात्रि 12:10 पर, मधु कुंज के सामने, जेल रोड
12. पंचायती ठाकुरबाड़ी ट्रस्ट – मध्य रात्रि 12:10 पर, कचुमारी घाट नदी किनारे, एमजी रोड
13. श्री गौहाटी गौशाला व मालीगांव गौशाला – रात्रि 12:10 पर, गौशाला फील्ड
14. हीरालाल पोद्दार परिसर, नारंगी फॉरेस्ट गेट – रात्रि 12:10 पर
होलिका दहन का महत्व :
होलिका दहन का भारतीय संस्कृति में विशेष महत्व है। यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, भक्त प्रह्लाद को मारने के लिए उसकी बुआ होलिका ने अग्नि में बैठने का प्रयास किया, लेकिन भगवान विष्णु की कृपा से प्रह्लाद सुरक्षित रहे और होलिका जलकर भस्म हो गई। यह त्योहार हमें अहंकार, क्रोध, लालच, और नकारात्मकता को जलाकर आत्मशुद्धि का संदेश देता है।