Sensex Closing Bell: शेयर बाजार में हरे निशान पर क्लोजिंग; सेंसेक्स 318 अंक चढ़ा, निफ्टी 23600 के करीब पहुंचा

थर्ड आई न्यूज
नई दिल्ली I विदेशी पूंजी के ताजा आगमन के कारण हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार के प्रमुख बेंचमार्क सूचकांक हरे निशान पर बंद हुए। वायदा करोबार की एक्सपायरी के दिन 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 317.93 अंक या 0.41 प्रतिशत चढ़कर 77,606.43 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 458.96 अंक या 0.59 प्रतिशत बढ़कर 77,747.46 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 105.10 अंक या 0.45 प्रतिशत बढ़कर 23,591.95 अंक पर पहुंच गया। गुरुवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 10 पैसे की गिरावट के साथ 85.79 रुपये (अस्थायी) के भाव पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में कैसा रहा कारोबार?
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, लार्सन एंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, अदाणी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, जोमैटो, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक और टाइटन के शेयरों में सबसे अधिक बढ़त दिखी। दूसरी ओर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से आयातित कारों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के एलान के बाद टाटा मोटर्स के शेयर 5.5 प्रतिशत तक टूट गए। सन फार्मा, कोटक महिन्द्रा बैंक, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक और महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गई।
जानकारों के अनुसार, “विदेशी फंडों के निरंतर प्रवाह और ब्लू-चिप शेयरों की खरीद के कारण घरेलू सूचकांकों में पूरे दिन सकारात्मक माहौल दिखा। हालांकि, अमेरिकी टैरिफ के असर की आशंका से ऑटो शेयर प्रभावित हुए। फार्मा क्षेत्र के शेयरों पर भी बाजार में चिंता दिखी।”