Header Advertisement     

तेजाजी प्रतिमा खंडित मामला: जयपुर में तनाव, सड़कों पर उतरे लोग; जानें वसुंधरा और गहलोत सहित बेनीवाल क्या बोले

थर्ड आई न्यूज

जयपुर I राजधानी जयपुर के सांगानेर थाना क्षेत्र स्थित वीर तेजाजी मंदिर में शुक्रवार रात अज्ञात लोगों ने मूर्ति खंडित कर दी, जिससे इलाके में आक्रोश फैल गया। घटना की जानकारी मिलते ही शनिवार सुबह बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मंदिर के बाहर एकत्र हो गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। नाराज लोगों ने टोंक रोड को जाम कर दिया और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन जब लोग नहीं माने तो पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर स्थिति नियंत्रित करनी पड़ी।

इस विरोध प्रदर्शन में सर्वसमाज के लोग और आरएलपी कार्यकर्ता भी शामिल हुए। आरएलपी सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सरकार को घेरते हुए कहा कि पुलिस ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया और कुछ लोगों को हिरासत में भी ले लिया। उन्होंने मांग की कि प्रशासन जल्द से जल्द गिरफ्तार कार्यकर्ताओं को रिहा करे और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। स्थिति सामान्य हो गई है, लेकिन पुलिस सतर्कता बनाए हुए है। प्रशासन की ओर से लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। वहीं, मंदिर समिति और स्थानीय लोगों ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

टोंक रोड पर तीन घंटे तक जाम, पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग :
शनिवार सुबह जब स्थानीय लोगों को मंदिर में मूर्ति खंडित होने की जानकारी मिली, तो वे बड़ी संख्या में एकत्र हो गए और टोंक रोड को जाम कर दिया। इस कारण राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया और यातायात प्रभावित हुआ। पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन जब हालात बिगड़ते दिखे, तो हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को हटाया गया। दोपहर करीब 1:30 बजे सड़क पूरी तरह खुल पाई और यातायात सामान्य हुआ।

सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे, पुलिस जांच में जुटी :
घटना के बाद पुलिस ने मंदिर परिसर के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। शुरुआती जांच में कुछ संदिग्ध लोगों की गतिविधियां सामने आई हैं, जिनकी पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी की जाएगी। वहीं, स्थानीय लोगों और मंदिर समिति ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

बेनीवाल पहुंचे जयपुर, सरकार पर साधा निशाना :
इस घटना की गंभीरता को देखते हुए हनुमान बेनीवाल दिल्ली से जयपुर रवाना हो गए हैं। उन्होंने कहा कि जाट समुदाय और आरएलपी कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से विरोध जता रहे थे, लेकिन प्रशासन ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि यदि गिरफ्तार किए गए लोगों को जल्द रिहा नहीं किया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

गहलोत बोले- दोषियों पर तत्काल कार्रवाई हो :
वहीं पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी इस घटना को लेकर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि जयपुर के प्रताप नगर में वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति तोड़े जाने की घटना अत्यंत निंदनीय है। जनभावनाओं और आस्था के साथ इस तरह का खिलवाड़ अस्वीकार्य है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस मामले में दोषियों की शीघ्र पहचान कर उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

वहीं, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, जयपुर के प्रतापनगर में लोक देवता श्री वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति को खंडित किया जाना अत्यंत निंदनीय है। प्रशासन को तुरंत कार्रवाई कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *