नगांव पंचायत चुनाव : मतदान एवं मतगणना के मद्देनज़र 5 से 7 मई और 11 मई को ड्राई डे घोषित
थर्ड आई न्यूज
नगांव से जय प्रकाश सिंह
नगांव जिले में आगामी पंचायत चुनाव के शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित संचालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा ड्राई डे की घोषणा की गई है। असम सरकार के आबकारी विभाग द्वारा जारी निर्देश (W.T. Message ECF NO.271931/687) के आलोक में जिला आयुक्त नरेंद्र कुमार शाह ने जिले में 5 मई से 7 मई तक ड्राई डे लागू करने का आदेश जारी किया है।
निर्देशानुसार, मतदान के 48 घंटे पूर्व यानी 5 मई को शाम 4:30 बजे से लेकर 7 मई को शाम 4:30 बजे तक जिले में शराब की बिक्री, उपभोग तथा वितरण पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इसके अतिरिक्त, यदि किसी कारणवश पुनः मतदान की आवश्यकता पड़ती है, तो 9 मई को भी सम्पूर्ण जिले में ड्राई डे प्रभावी रहेगा।
आबकारी विभाग द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि 11 मई को मतगणना सम्पन्न होने तक मदिरा की बिक्री एवं सेवन पर रोक जारी रहेगी। इन निर्देशों का उल्लंघन करने पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिला प्रशासन ने सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों एवं नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की दिशा में यह कदम उठाया है।


alt="Header Advertisement"
class="header-ad-image">