Assam: पाकिस्तान प्रेम और भड़काऊ बयान देकर फंसे विधायक अमीनुल इस्लाम, असम पुलिस ने NSA के तहत किया गिरफ्तार

थर्ड आई न्यूज

दिसपुर I असम के नगांव जिले में एआईयूडीएफ के विधायक अमीनुल इस्लाम को नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (एनएसए) के तहत हिरासत में लिया गया है। उन पर पाकिस्तान का बचाव करने और पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सरकार पर साजिश का आरोप लगाने जैसे भड़काऊ बयान देने का आरोप है। बता दें कि अमीनुल इस्लाम को पहले 24 अप्रैल को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि 8 मई को उन्हें जमानत मिल गई, लेकिन इसके तुरंत बाद उन्हें एनएसए के तहत फिर से गिरफ्तार कर नगांव सेंट्रल जेल में ही रखा गया।

सीएम शर्मा ने दी जानकारी
मामले में असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बताया कि नगांव के डिप्टी कमिश्नर और जिला मजिस्ट्रेट ने पुलिस रिपोर्ट के आधार पर इस्लाम को एनएसए के तहत हिरासत में लिया है। रिपोर्ट में उनके चुनाव प्रचार के दौरान दिए गए भड़काऊ भाषण और वायरल वीडियो का जिक्र है, जिसमें उन्होंने पहलगाम हमले को सरकार की साजिश बताया था।

इस्लाम के खिलाफ दर्ज है 23 अन्य मामले :
वहीं एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस्लाम के खिलाफ पहले से ही 23 मामले दर्ज हैं। उन्हें पहले चार दिन की पुलिस रिमांड में रखा गया, फिर 29 अप्रैल से न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। हालांकि बढ़ते मामले को देखते हुए एआईयूडीएफ पार्टी ने विधायक के बयान से दूरी बनाते हुए कहा है कि ये उनके निजी विचार हैं, पार्टी की राय नहीं।

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर की थी टिप्पणी :
इससे पहले 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भी विधायक इस्लाम की तरफ से गई टिप्पणी विवादों का कारण बनी थी। जहां हमले के अगले दिन चुनाव प्रचार के दौरान अमीनुल इस्लाम का बयान वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने कहा कि पहलगाम और पुलवामा जैसे हमले देश को सांप्रदायिक आधार पर बांटने की साजिश का हिस्सा हैं।

पहले भी विवादों में रहे हैं इस्लाम :
अमीनुल इस्लाम को अप्रैल 2020 में भी कोविड-19 अस्पतालों और क्वारंटीन सेंटरों की हालत को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर गिरफ्तार किया गया था। मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक असम में इस्लाम सहित 61 लोगों को जम्मू-कश्मीर हमले के बाद पाकिस्तान समर्थक टिप्पणियों के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *