Sensex Closing Bell: शेयर बाजार में मजबूत क्लोजिंग; सेंसेक्स 1200 अंकों तक उछला, निफ्टी 25000 के पार पहुंचा

थर्ड आई न्यूज
नई दिल्ली I निवेशकों की चौतरफा खरीदारी और शेयरों में ताजा विदेशी निवेश के चलते गुरुवार को बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स 1,200 अंक चढ़ गया। दूसरी ओर, एनएसई निफ्टी सात महीने में पहली बार 25,000 अंक से ऊपर बंद हुआ।
लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार :
लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,200.18 अंक या 1.48 प्रतिशत उछलकर सात महीने के उच्चतम स्तर 82,530.74 अंक पर बंद हुआ। इसमें 29 शेयरों में तेजी रही। गुरुवार को पहले हाफ में इंडेक्स एक सीमा कारोबार करता दिखा। लेकिन, दोपहर के सत्र में बैंकिंग, ऑटो, आईटी और तेल व गैस शेयरों में तेज बढ़त के बाद इसमें तेजी आई। सत्र के दूसरे हाफ में सेंसेक्स 1,387.58 अंक या 1.70 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82,718.14 के दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंचने में सफल रहा। एनएसई निफ्टी 395.20 अंक या 1.60 प्रतिशत बढ़कर सात महीने के उच्चतम स्तर 25,062.10 पर बंद हुआ। 50-अंकों वाला यह सूचकांक इससे पहले 15 अक्तूबर 2024 को 25,000 से ऊपर बंद हुआ था।
टाटा मोटर्स के शेयरों चार प्रतिशत से अधिक की बढ़त
सेंसेक्स के शेयरों में टाटा मोटर्स सबसे ज़्यादा 4 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ सबसे ऊपर रहा। एचसीएल टेक, अदाणी पोर्ट्स, इटरनल, मारुति, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एशियन पेंट्स के शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुए। एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल और इंफोसिस के शेयरों ने भी बढ़त में योगदान दिया। इंडसइंड बैंक एकमात्र शेयर रहा जो कमजोर होकर बंद हुआ।
बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 0.94 प्रतिशत तथा मिडकैप सूचकांक 0.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ व्यापक बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुए। सभी क्षेत्रीय सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए, जिनमें रियल्टी (1.87 प्रतिशत), ऑटो (1.86 प्रतिशत), सेवाएं (1.85 प्रतिशत), औद्योगिक (1.62 प्रतिशत), धातु (1.60 प्रतिशत), उपभोक्ता विवेकाधीन (1.57 प्रतिशत) और कमोडिटी (1.51 प्रतिशत) शामिल रहे।
एशियाई बाजारों में दिखी नरमी
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी,जापान का निक्केई 225 सूचकांक, शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोप के बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। बुधवार को अमेरिकी बाजार मिलेजुले रुख पर बंद हुए।
एफआईआई ने बुधवार को 931.80 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे :
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 3.65 प्रतिशत गिरकर 63.68 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 931.80 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। इससे पहले, बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 182.34 अंक या 0.22 प्रतिशत चढ़कर 81,330.56 पर बंद हुआ। निफ्टी 88.55 अंक या 0.36 प्रतिशत बढ़कर 24,666.90 पर बंद हुआ।