नव्या लेडीज क्लब ने शुरू की निःशुल्क मेहंदी प्रशिक्षण कार्यशाला, पहले बैच में 30 युवतियों ने कराया पंजीकरण

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी । आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की युवतियों और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में नव्या लेडीज क्लब ने एक सराहनीय कदम उठाते हुए आज से निःशुल्क मेहंदी प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ किया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आठगांव स्थित टेली अकादमी परिसर में क्लब की अध्यक्ष ज्योति भूत के नेतृत्व में आरंभ हुआ।

कार्यशाला के प्रथम बैच में 30 युवतियों और महिलाओं ने उत्साहपूर्वक पंजीकरण कराया है। क्लब की संयोजिका पूजा अग्रवाल, कविता शर्मा, कुसुम जैन, सुमी अग्रवाल, रचना अग्रवाल, मीनाक्षी शर्मा और अंजना पटवारी की सक्रिय देखरेख में इस प्रशिक्षण शिविर का संचालन किया जा रहा है।

कार्यशाला में प्रशिक्षक के रूप में सोनी जयसवाल अपनी सेवाएं दे रही हैं, जो प्रतिभागियों को 15 दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान मेहंदी कला के विभिन्न व्यावसायिक कौशल सिखाएंगी।

कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर अध्यक्ष ज्योति भूत, कोषाध्यक्ष मीनाक्षी शर्मा, निवर्तमान अध्यक्ष कुसुम जैन, पूजा अग्रवाल, श्रिया मसकारा, शिवानी अग्रवाल, कंचन अग्रवाल, पिंकी सिंघल समेत क्लब की अन्य सदस्याएं भी उपस्थित रहीं।

प्रशिक्षण में भाग ले रही युवतियों और महिलाओं ने नव्या लेडीज क्लब की इस पहल का उत्साहपूर्वक स्वागत करते हुए कहा कि यह कार्यशाला उन्हें आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनने की दिशा में सशक्त आधार प्रदान करेगी।

यह पहल न केवल एक व्यावसायिक कौशल प्रदान कर रही है, बल्कि समाज के वंचित वर्ग की महिलाओं को आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित भी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *