मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर शाखा का सलाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को: रक्तदान शिविर में नई ऊर्जा, नया संकल्प

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी। मारवाड़ी युवा मंच, गुवाहाटी ग्रेटर शाखा द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नायकों को श्रद्धांजलि स्वरूप आयोजित रक्तदान अभियान की श्रृंखला लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज शाखा ने बीएनआई डिज़ायर के सहयोग से एक और रक्तदान शिविर का आयोजन कर समाज सेवा में अपनी प्रतिबद्धता को सशक्त रूप से दर्शाया।

शिविर में कुल 19 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 15 यूनिट रक्त सफलतापूर्वक एकत्रित किया गया। विशेष उल्लेखनीय बात यह रही कि 7 प्रतिभागियों ने पहली बार रक्तदान किया, जो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से प्रेरित होकर मानव सेवा के इस पुनीत कार्य से जुड़े।

नगांव शाखा से जुड़े युवा नारायण पारीक ने, जो इस दौरान गुवाहाटी में उपस्थित थे, भी रक्तदान कर अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया। सभी रक्तदाताओं को मारवाड़ी अस्पताल की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किए गए और सम्मानस्वरूप बैज पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया।

शाखा के निवर्तमान अध्यक्ष हितेश चोपड़ा ने इस पहल को सराहनीय बताते हुए टीम का उत्साहवर्धन किया। सचिव प्रभात हरलालका ने जानकारी दी कि मारवाड़ी अस्पताल ब्लड बैंक के डॉ. अतुल अग्रवाल की सक्रिय उपस्थिति और चिकित्सा सहायता से शिविर को सुचारु रूप से संपन्न किया गया।

शिविर के सफल आयोजन में संयोजक अमित कुमार सरावगी, संजय खंडेलिया और दिशांत झुनझुनवाला के उत्कृष्ट समन्वय और समर्पण की महत्वपूर्ण भूमिका रही। युवा विधांत अग्रवाल का भी आयोजन में विशेष योगदान रहा।

शाखा अध्यक्ष देवेश मूंदड़ा ने कहा, “इस महीने अब तक तीन रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा चुका है, जो हमारे मंच की सामाजिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है।” कार्यक्रम की जानकारी जनसंपर्क अधिकारी प्रतीक अग्रवाल ने दी।

यह आयोजन न केवल रक्त की आवश्यकता को पूरा करने का माध्यम बना, बल्कि समाज को सेवा, प्रेरणा और राष्ट्रभक्ति का संदेश भी देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *